देश

क्या अमेरिका में सेल्फ गोल कर गए राहुल गांधी? आरक्षण, सिख,POK पर उलझे; जानिए क्यों देनी पड़ी सफाई

  • कांग्रेस ने 1955 में काका कालेलकर कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं किया था.उस समय जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे. 
  • 1980 में मंडल आयोग की रिपोर्ट तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की टेबल पर आ चुकी थी. लेकिन उनकी सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया. 
  • 1990 में जब विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने मंडल आयोग को लागू किया तो राजीव गांधी ने इसका विरोध किया था. 

राहुल गांधी ने दी सफाई
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा करेगी. उन्होंने कहा कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं. कांग्रेस तो सभी की भागीदारी के लिए राजनीति कर रही है. 

कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में राजनीति की दिशा को बदल दिया है. राजनीति सामाजिक न्याय की दिशा में चल पड़ी है. अब देश में हिंदुत्व बनाम सामाजिक न्याय की राजनीति चल रही है. राहुल गांधी ने आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि पूंजिपतियों की कतार में एक भी आदिवासी और दलित नहीं है. 

पाकिस्तान समर्थक के साथ तस्वीर पर फंसे राहुल गांधी
राहुल गांधी की अमेरिका से एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें वो पाकिस्तान समर्थक अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के साथ हैं. राहुल गांधी के साथ इल्हान उमर की तस्वीर आने के बाद हंगामा मचा है. बीजेपी ने सवाल उठाया है कि भारत विरोधी के साथ राहुल गांधी का क्या काम था? बीजेपी नेता ने कहा किआज हर एक भारतीय राहुल गांधी से नाराज है. 

यह भी पढ़ें :-  ये बिहार में क्या हो रहा? फिर नदी बहा ले गई एक और पुल; एक सप्ताह में चार ढहे

कौन हैं इल्हान उमर?

  • इल्हान उमर एक अमेरिकी सासंद और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं.
  • वह एक अफ्रीकी शरणार्थी हैं, जो कि चुनाव जीतकर अमेरिका की संसद में पहुंची हैं.
  • इल्हान उमर हमेशा ही कश्मीर और खालिस्तान को अलग देश बनाए जाने वाली मांग का समर्थन करती रही हैं.
  • इल्हान उमर का नाम अमेरिका की संसद में पहुंचने वाली उन दो मुस्लिम महिलाओं में शामिल हैं, जिनका रुख इजरायल विरोधी है.
  • इल्हान साल 2022 में पीओके के दौरे पर भी गई थीं.
  • अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक इल्हान के इस दौरे के लिए फंडिंग पाकिस्तान ने की थी.
  • इल्हान का रुख भारत विरोधी है. इल्हान ने सीनेट में पीएम मोदी के भाषण का भी बहिष्कार किया था. 

अमित शाह ने भी बोला हमला
गृहमंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.

भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है. राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता. 

यह भी पढ़ें :-  "हमें भारत को विजयी बनाना है..." : MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में BJP की जीत पर PM मोदी

ये भी पढ़ें: –

अमेरिका में भारत विरोधी सांसद इल्हान उमर से मिले राहुल गांधी तो हो गया बवाल, बीजेपी हमलावर


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button