दुनिया

क्या एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में ट्रंप सरकार…जेलेंस्की से हुई की बातचीत में मस्क को भी किया शामिल










ट्रंप ने जेलेंस्की से की बात, साथ में एलन मस्क थे मौजूद


नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी शानदार जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की. यह बातचीत फोन के माध्यम से हुई. जिस समय ट्रंप जेलेंस्की से बात कर रहे उस दौरान उनके साथ फोन पर एलन मस्क भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप-जेलेंस्की और मस्क के बीच कुल सात मिनट तक बातचीत हुई है. डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए हैं कि एलन मस्क को वो अपने प्रशासन में कुछ खास जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि वो अपने प्रशासन में उन्हें क्या भूमिका देने की सोच रहे हैं. जब डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने फोन पर बात की तो एलन मस्क फ्लोरिडा के पाम बीच में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के निवास और लक्जरी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ थे. फोन कॉल के दौरान,डोनाल्ड ट्रम्प ने कथित तौर पर एलन मस्क को फोन सौंप दिया और कथित तौर पर स्पेसएक्स के संस्थापक को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ कॉल में शामिल होने के लिए कहा.

ट्रंप ने की थी मस्क की तारीफ

अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने जब अपने समर्थकों संबोधित किया तो उस दौरान उन्होंने अपने दोस्त एलन मस्क और उनकी कंपनी का खास तौर पर जिक्र किया था. उस दौरान ट्रंप ने मस्क को एक दिलचस्प इंसान और सुपर जिनियस बताया था. ट्रंप ने अपने संबोधन में स्पेसएक्स स्टारलिंक का विशेष तौर पर उल्लेख किया था. उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की यह कंपनी दूरसंचार क्षेत्र की भी दिग्गज है, जो सैटेलाइट की मदद से धरती के सबसे दूरस्थ हिस्सों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने की क्षमता के लिए जानी जाती है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान खास तौर पर इस साल की शुरुआत में अमेरिका के कुछ हिस्सों में आए तूफान हेलेन के बाद स्टारलिंक कैसे जीवनरक्षक साबित हुआ था, इसका जिक्र भी किया. 

यह भी पढ़ें :-  लाल सागर में आतंक मचा रहे हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का हमला, 14 मिसाइलों को किया नष्ट

एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में किया था डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन

एलन मस्क ने इस राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था. चुनाव प्रचार के दौरान भी एलन मस्क ने भी कई बार ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया था. बताया जाता है कि मस्क के इन पोस्ट का भी डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा फायदा हुआ है. 

शुरुआती रुझानों के बाद ही मस्क ने किया था वीडियो पोस्ट 

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती कैसी ही इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब अमेरिकी चुनाव के शुरुआती नतीजे आए और उसमें ट्रंप बड़ी बढ़त लेते दिखे तो इस लेकर मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो पोस्ट करने हुए अपनी बात रखी. उन्होंने इस पोस्ट में स्पेस एक्स के रॉकेट का वीडियो भी पोस्ट किया है.इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि आज के चुनाव को देखकर ऐसा ही महसूस कर रहा है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के झंडे के साथ टीम अमेरिका भी लिखा है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button