देश

रास्ते अलग, लेकिन प्लेन एक, देखिए जब साथ दिल्ली उड़े तेजस्वी और नीतीश

मंगलवार की शाम जब रुझान नतीजों में बदले तो पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा और कहा है हमनें लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करके आज इतिहास रच दिया है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों की भी तारीफ की. पीएम मोदी ने खास तौर पर तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की जमकर तारीफ की.

साथ ही एनडीए गठबंधन के सहयोगी और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्‍व में शानदार प्रदर्शन किया है और बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्‍व में हमें सफलता मिली है. 

पीएम ने टीडीपी और जेडीयू की तारीफ कर दिया संदेश

राजनीति के जानकार मानते हैं कि पीएम मोदी ने चुनाव परिणाम आने के बाद जिस तरह से अपने संबोधन में टीडीपी और जेडीयू की तारीफ की, वो एक अहम संदेश देता है. पीएम मोदी की इस तारीफ ने ये तो साफ कर दिया है कि अगर केंद्र में एनडीए सरकार बनाएगी तो उसमें इन दोनों पार्टियों का सबसे ज्यादा योगदान रहेगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इन बीजेपी के बाद एनडीए में सबसे ज्यादा सांसद इन्हीं दोनों पार्टियों के पास हैं. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button