देश

"जल्द बदलेगी धारावी की सूरत, होगा डिजिटल सर्वे", शिवसेना सांसद राहुल शेवाले

मुंबई:

मुंबई की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी के विकास को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की तरफ से कई योजना बनायी जा रही है. इसे लेकर शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने सोमवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि धारावी का डिजिटल सर्वे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी स्तर और लघु उद्योग को सटीक तरह से समझकर मास्टर प्लान बनाया जाएगा. राहुल शेवाले ने कहा कि धारावी में डिजिटल सर्वे करवा रहे हैं. इसके माध्यम से रेजिडेंशियल और कमर्शियल का सर्वे होगा तब रिडेवलिपेंट का मास्टर प्लान बनेगा. इसके साथ ही मुंबई में पहली बार Socio-Economic Survey कर रहे हैं, मक़सद ये है कि धारावी में बेरोज़गारी स्तर और लघु उद्योग को सटीक तरह से समझें ताकि आर्थिक मदद और रोज़गार दे सकें, जिसके बाद एक्शन प्लान बनायेंगे.

यह भी पढ़ें

लोगों का भविष्य सुरक्षित करना है: सांसद

शिवसेना सांसद ने कहा कि घर के साथ लोगों का भविष्य भी सुनिश्चित करना है. इसके लिए मास्टर प्लान बनेगा. लोग सर्वे को सहयोग करें. जो पात्र हैं उनका पुनर्वासन वहीं धारावी में होगा लेकिन जो अपात्र हैं उनके पुनर्वासन के लिए पहले हमने पीएम आवास योजना के तहत पुनर्वसन सोचा था लेकिन इस योजना के तहत सारे आवास मुंबई से बाहर हैं इसलिए लोगों में चिंता थी.

विपक्ष गुमराह कर रहा है:  राहुल शेवाले

अपात्र लोगों का भी मुंबई में ही पुनर्वसन हो इसलिए शहर के वडाला और कांजूर्मार्ग स्थित सॉल्ट पैन लैंड में पुनर्वसन की तैयारी है. हाल ही में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. इसके तहत 283.40 एकड़ सॉल्ट पैन जमीन को केंद्र सरकार से 99 साल के पट्टे पर लिया जाएगा. सॉल्ट पैन लैंड पर विपक्ष (उद्धव) द्वारा उठाये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि धारावी के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. विपक्ष इस प्रोजेक्ट को अटकाने की कोशिश कर रहा है

यह भी पढ़ें :-  DRI ने छत्रपति संभाजीनगर में 250 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए, 2 लोग गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

उद्धव ठाकरे जी जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ख़ुद मुंबई डेवलपमेंट प्लान जब बनाया तो अफोर्डेबल  हाउसिंग के लिए सॉल्ट पैन लैंड के लिए रिजर्वेशन डाला था. सीएम होते हुए वो ख़ुद कंजूरमार्ग सॉल्ट पैन की जगह के लिए केंद्र सरकार से फॉलो अप कर रहे थे, मेट्रो कारशेड के लिए. लेकिन तकनीकी दिक़्क़त ये थी कि नियमतः सॉल्ट पैन लैंड सिर्फ़ अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए मिल सकती है कारशेड बनाने के लिए नहीं.  तब उनको पर्यावरण और वॉटरलॉगिंग की समस्या नहीं दिख रही थी?

सर्वे से लोगों के मन डर खत्म हो जाएगा: सांसद

अब सर्वे के बाद लोगों के मन से डर जाएगा, लोगों में उलझन है कि की वो पात्र हैं या अपात्र, सर्वे से जब उन्हें सारे जवाब मिलेंगे तब उम्मीद हैं वो रिडेवलपेंट को पूरा सहयोग करेंगे. धारावी रिडेवलिपेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से और व्यक्तिगत तौर पर हम लोगों तक जानकारी पहुँचा रहे हैं इससे जुड़ी हुई. 20 साल से धारावी के लोग पुनर्विकास का इंतज़ार कर रहे हैं पार्टी की ओर से और धारावी रिडेवलिपेंट कॉरपोरेशन की ओर से एनजीओ अपॉइंट कर हम लोगों तक पहुँच रहे हैं ताकि सटीक जानकारी उन्हें मिले कोई ग़लत प्रचार ना हो.

अदाणी ग्रुप के सहयोग से होगा विकास

पिछले साल 29 नवंबर को अदाणी ग्रुप की कंपनी ‘अदाणी प्रॉपर्टीज’ ने स्लम को फिर से बनाने के प्रोजेक्ट की बोली जीती थी.  परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एक ‘स्पेशल पर्पज वेहिकल’ कंपनी एसपीवी बनाई जाएगी. . इस SPV में अदाणी प्रॉपर्टीज़ की 80% हिस्सेदारी होगी और महाराष्ट्र सरकार की 20% है. 

यह भी पढ़ें :-  "भारत की सफलता को पचा नहीं पा रहे" : ब्रिटेन में भारतीय छात्र ने लगाया 'नफरती' अभियान का आरोप

SPV के ही माध्यम से रिडेवलपमेंट के बाद धारावी के योग्य लोगों को नि:शुल्क आवास प्रदान किए जाएंगे.  259 हेक्टेयर में फैली धारावी के स्लम एरिया को अलग-अलग फ़ेज़ में रिडेवलप किया जाएगा.  प्रोजेक्ट के तहत, जो लोग 1 जनवरी 2000 से पहले से धारावी में रह रहे हैं उन्हें दस्तावेज़ों के आधार पर पात्र मानते हुए मुफ़्त में 350 स्क्वायर फीट का पक्का मकान दिया जाएगा.  इस परियोजना की कुल समय सीमा 7 साल बताई जा रही है.  

ये भी पढ़ें-:

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button