आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : केजरीवाल का पलटवार
नई दिल्ली:
‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी के तहत 10 वर्षों में इतने काम किए हैं कि उन्हें गिनाने में घंटों लग जाएंगे. वहीं, बीजेपी ने इस दौरान ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे वो गिनवा सके.
‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास न तो मुख्यमंत्री का चेहरा है, न ही कोई स्पष्ट एजेंडा. दिल्ली में खुलेआम गोलियां चल रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर ध्यान देने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में झुग्गियां तोड़ रही है और अगर उन्हें वोट दिया गया, तो वे सभी झुग्गियां तोड़ देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम 10 साल में 22 हजार क्लासरूम और 3 नई विश्वविद्यालय बना चुके हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पूर्वांचल समाज के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है, क्योंकि कच्ची कॉलोनियों में सबसे ज्यादा पूर्वांचली समाज के लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि हमनें 10 साल में उनके लिए गालियां बनाई, पानी और अस्पताल मुहैया कराया, और उन्हें इज्जत दी.