देश

Budget पर चर्चा LIVE: गाली और राजनीति छोड़ो, बजट पर चर्चा करो : विपक्ष से बोले किरण रिजिजू

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष भारी हंगामे के बीच बजट पर चर्चा आज भी जारी रहेगी. संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कल बजट पर चर्चा का पहला दिन था और हर कोई उसी पर चर्चा देखना चाहता था, लेकिन विपक्षी दलों ने कुछ ऐसे बयान दिए जिसकी हम निंदा करते हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि हम सबको मिलकर काम करना होगा, लेकिन ये दल सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. विपक्ष दो ही काम कर रहा है. एक तो उन्होंने गाली दी और दूसरा राजनीति की, जबकि होना ये चाहिए की बजट पर चर्चा हो रही है तो चर्चा ही होनी चाहिए. रिजिजू ने कहा कि ये बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है, लेकिन विपक्ष को मध्यम वर्ग, महिलाएं और अन्य वर्गों के कल्याण की कोई चिंता नहीं है. उन्हें तो बजट में सुझाव देने चाहिए कि विभिन्न नीतियों के तहत आवंटित रुपयों को कैसे खर्च किया जाए. मगर उनका बजट पर कोई ध्यान नहीं है, वे सिर्फ नाटक और राजनीति कर रहे हैं.  वे जनादेश का अपमान कर रहा है.

कल हुई चर्चा में विपक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र ने अपनी सरकार बचाने के लिए बजट में एनडीए सहयोगियों नायडू और नीतीश की झोली भर दी है, वहीं दूसरे राज्यों की अनदेखी की है. दो राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों को कोई फायदा नहीं दिया गया. इस आरोप पर निर्मला सीतारमण ने भी जवाब दिया कि बजट में नाम ना लेने से ऐसा नहीं है कि उन राज्यों की अनदेखी की गई. 

यह भी पढ़ें :-  नौकरशाह के बेटे ने झगड़े के बाद मुंबई में की गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने की कोशिश


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button