देश

NEET में गड़बड़ी, UGC-NET एग्जाम कैंसिल… जानें कैसे काम करता है NTA, कौन हैं इसके मेंबर्स?

NTA  की टीम में कौन-कौन होते है?

एनटीए के पास शिक्षा प्रशासकों, विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और मूल्यांकन डेवलपर्स की एक टीम होती है. इसके अलावा कई एक्सपर्ट्स की टीम होती है, जो परीक्षा से संबंधित मामलों को देखती है. 

कौन हैं NTA के प्रमुख?

वर्तमान में प्रदीप कुमार जोशी एनटीए के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वे यूपीएससी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद भी संभाला. उन्होंने राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (NIEPA) के निदेशक के रूप में भी कार्य किया. उनके पास 28 वर्षों से अधिक का स्नातकोत्तर शिक्षण अनुभव है, और वे वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं.

NTA के प्रमुख सदस्यों के नाम

जोशी के अलावा, एनटीए की गवर्निंग बॉडी में सुबोध कुमार सिंह महानिदेशक हैं. इसके अलावा आईआईटी के तीन निदेशक (जो जेईई एडवांस के पूर्ववर्ती और बाद के अध्यक्ष हैं), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद के अध्यक्ष, एनआईटी के दो निदेशक (जो पहले और बाद के अध्यक्ष हैं) भी शामिल हैं. केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड के अध्यक्ष), आईआईएमएस के दो निदेशक (कैट परीक्षा के अध्यक्षों से पहले), घूर्णन आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों से एक प्रतिनिधि, और डॉ. हरीश शेट्टी, एम.डी. (मनोचिकित्सा), जो मुंबई स्थित  हीरानंदानी अस्पताल में सेवा देते हैं.

वर्तमान में एनटीए के चेयरपर्सन यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष रिटायर प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी हैं.आईएएस सुबोध कुमार सिंह इसके महानिदेशक यानी सीईओ हैं.इनकी नियुक्ति भी केंद्र सरकार करती है.बोर्ड ऑफ गवर्नर में टेस्ट आयोजित कराने वाले संस्थानों के सदस्य शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें :-  डॉक्टर्स की मांगों के आगे झुक गईं ममता, कौन सी मांगें मानी, हुई और क्या बात?

कैसे मिलती है NTA में नौकरी?

एनटीए में नौकरी के लिए समय-समय पर जरूरत के हिसाब से भर्ती की जाती है.जिसकी जानकारी एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट- ntarecruitment.ntaonline.in देती हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button