देश

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM फडणवीस के पास; शिंदे को तीन मिनिस्ट्री


मुंबई:

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह, ऊर्जा और कानून विभाग अपने पास रखा है, जबकि अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण जैसे तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, गृह विभाग उन्हें नहीं दिया गया, जिसे वह कथित तौर पर चाह रहे थे.

वहीं, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा विभाग मिला है. साथ ही बावनकुले को राजस्व, राधाकृष्ण विखे पाटिल को जल संसाधन और हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

धनंजय मुंडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी और संस्कृति विभाग मिला है. उदय सामंत को उद्योग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग दिया गया है. 

महाराष्ट्र में किसे मिला, कौन सा विभाग…यहां देखें पूरी लिस्ट

देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में अनुभवी और युवा नेताओं का संतुलन है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. वे नागपुर के कामठी से चुनाव जीते हैं. इससे पहले वे एमएलसी रह चुके हैं. बावनकुले तीन दशकों से बीजेपी में हैं. वे साल 2014 से 2019 तक मंत्री रह चुके हैं.

शिरडी से आठ बार विधायक रह चुके बीजेपी के राधाकृष्ण विखे पाटिल मंत्री बनाए गए हैं. पाटिल सन 1995 में शिवसेना-बीजेपी सरकार में और 1999 से 2014 तक कांग्रेस-एनसीपी सरकार में मंत्री रहे थे. पाटिल सन 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें :-  लापता ट्रेनी पायलट सुब्रोदीप दत्ता का शव बरामद, चांडिल डैम में नौसेना का सर्च ऑपरेशन जारी

पुणे के कोथरुड से दो बार विधायक चुने जा चुके बीजेपी के चंद्रकांत पाटिल पहले एमएलसी थे. पाटिल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. वे 2014 से 2019 तक फडणवीस की सरकार में मंत्री रहे थे.

NDA को मिली जीत
बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 236 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस, शिवसेना का उद्धव गुट और राकांपा के शरद पवार गुट के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को केवल 49 सीटें ही मिल सकीं.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button