डॉनल्ड ट्रंप ने यूं ही नहीं चुनी है अपनी यह 'टीम 10', जरा मैसेज समझिए
जॉन रैटक्लिफ को सीआईए निदेशक बनाया गया
रैटक्लिफ, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल के अंतिम दिनों में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे, को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें कि वो ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं और पहले महाभियोग के दौरान उनका बचाव किया था. हालांकि,उन्हें एक संस्थागत व्यक्ति और सीआईए में अपेक्षाकृत सुरक्षित हाथों के रूप में देखा जाता है.
तुलसी गैबर्ड होंगी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक
हवाई की पूर्व कांग्रस वुमन तुलसी गैबर्ड ने डेमोक्रेट्स से ट्रंप के पुनर्निर्वाचन का समर्थन किया था. वे लंबे समय से अलगाववादी विदेश नीति की समर्थक रही हैं और यूएस के विरोधियों, जैसे कि पुतिन के रूस, के प्रति सहानुभूति रखने वाली टिप्पणियां की हैं. डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम में वो राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में वे 18 खुफिया एजेंसियों के समन्वय का नेतृत्व करेंगी.
अटॉर्नी जनरल बनाए गए मैट गेट्स
डोनाल्ड ट्रंप ने मैट गेट्स को मुख्य न्यायिक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. गेट्स कांग्रेस में रहते हुए ट्रंप के बड़े समर्थक माने जाते रहे हैं. आपको बता दें कि गेट्स पर सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों की जांच हो रही है. पिछले साल एक लंबी जांच के बाद न्याय विभाग ने पिछले साल इस मामले में आरोप लगाने से इनकार किया था.
क्रिस्टी नोम – गृह सुरक्षा सचिव
ट्रंप की एक लंबे समय से सहयोगी रही और दक्षिण डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोम को ट्रंप की नई सरकार में अप्रवासी नियंत्रण और अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें कि नोम ने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने एक “अविकसित” पालतू कुत्ते को गोली मारी, और इसे कठिन निर्णय लेने की अपनी क्षमता के रूप में पेश किया.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत होंगी एलीस स्टेफानिक
डोनाल्ड ट्रंप ने एलीस स्टेफानिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत बनाने का फैसला किया है. एलीस स्टेफानिक ट्रंप की बड़ी समर्थक के रूप में जानी जाती हैं.एलीस स्टेफानिक को इजरायल का कट्टर समर्थक भी माना जाता है.खुदको संयुक्त राष्ट्र का राजदूत बनाए जाने के बाद एलिस स्टेफानिक ने कहा कि अमेरिका ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के अभियान के साथ तैयार है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि पिछले काफी समय से हमारे दुश्मन बाइडन-हैरिस प्रशासन की कमजोरी की वजह से दुस्साहसी हो गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की वापसी के साथ ही शक्ति के साथ शांति हासिल करने का दौर शुरू हो गया है. एलिस ने पद संभालने से पहले ही ये साफ कर दिया है कि ट्रंप सरकार भविष्य में ईरान और इजरायल जैसे देशों को लेकर किसी रणनीति के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है.
इज़राइल में अमेरिकी राजदूत होंगे माइक हक्काबी
ट्रंप ने माइक हक्काबी को इजरायल में अमेरिका का राजदूत बनाया है. उनकी नियुक्ति को लेकर ट्रंक कहना है कि पूर्व अर्कांसस गवर्नर और ईसाई पादरी से राजनीतिज्ञ बने माइक हक्काबी इजरायल और इजरायल के लोगों से प्रेम करते हैं. और उसी तरह इजरायल के लोग भी उन्हें पसंद करते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम में ली जेल्डिन को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी और सुसी वाइल्स को व्हाइट हाउस के मुख्य कर्मचारी के तौर पर नियुक्त किया है. वहीं अगर बात वित्त सचिव की करें तो इस पद के लिए किसी के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गई है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो इस पद के लिए अरबपति हेज फंड प्रबंधक स्कॉट बेसेंट के नाम की चर्चाएं है. हालांकि,आधिकारि तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं किया गया है.