दुनिया

राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण से पहले संकट में डोनाल्ड ट्रंप, इस मामले में सुनाई जाएगी सजा; अब आगे क्या होगा?

हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप दोषी.


दिल्ली:

अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Hush Money Case) का शपथ ग्रहण होने वाला है. लेकिन शपथ लेने से पहले ही वह बड़े संकट का सामना कर रहे हैं. न्यूयॉर्क के एक जज ने ऐसा आदेश दे दिया है जिसकी वजह से उनकी रिपब्लिकन पार्टी सदमे में आ गई है. अब सवाल यही है कि आगे क्या होगा. दरअसल एक जज का आदेश है कि डोनाल्ड ट्रंप  को हश मनी क्रिमिनल केस में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. जज का ये आदेश ऐसे समय में आया है जब ट्रंप जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. 

ट्रंप हश मनी मामला है क्या?

  • ट्रंप ने 2006 में पोर्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ संबंध बनाए
  • एडल्ट स्टार को चुप रहने के लिए गुपचुप पैसे दिए
  • पैसों देने के लिए व्यवसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई
  • हेराफेरी मामले में डोनाल्ड ट्रंप दोषी ठहराए गए

10 जनवरी को ट्रंप को होगी सजा

हालांकि जज जुआन मर्चेन ने ये भी संकेत दिया है कि ट्रंप को जेल नहीं जाना पड़ेगा. उनको सशर्त रिहाई दे दी जाएगी. सुनवाई के दौरान ट्रंप को वर्चुअल या निजी तौर पर कोर्ट में पेश होने की छूट दे दी गई है. इस आदेश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जो गुंडागर्दी के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद पद ग्रहण करेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप अब क्या करेंगे?

ट्रंप के केस की सुनवाई करने वाले मैनहट्टन के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन ने एक लिखित फैसले में संकेत दिया कि वह ट्रंप को ऐसी सजा देंगे, जिसमें बिना शर्त के रिहाई मिल सके. इसमें दोष तो सिद्ध होता है लेकिन जेल और जुर्माने के बिना ही मामला बंद हो जाता है.

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका : सड़क हादसे में भारतीय मूल के दंपति और बेटी की मौत, परिवार में बचे नाबालिग बेटे के लिए मदद की गुहार

Latest and Breaking News on NDTV

खारिज हो गई ट्रंप की अपील

ट्रंप ने इस फैसले को खारिज करवाने की काफी कोशिश की. जज के फैसले की आलोचना तक की गई. ट्रंप की टीम ने कहा कि इस मामले को तुरंत खारिज कर दिया जाना चाहिए. लेकिन जज मर्चेन ने लिखा कि इस मामले को अंतिम रूप देने से ही न्याय के हित सुरक्षित रह सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि इस मामले का असर ट्रंप की सरकार पर न पड़े.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button