दुनिया

"डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य", जानें कमला हैरिस ने ऐसा क्यों कहा

कमला हैरिस ने की ट्रंप की आलोचना

कमला हैरिस स्टार रैपर कार्डी बी के साथ हाई एनर्जी रैली में शामिल हुईं. बड़े अभियान कार्यक्रमों से पहले कमला हैरिस ने “हिंसक बयानबाजी” के लिए ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने मैडिसन, विस्कॉन्सिन में मीडिया से कहा, “ट्रंप ने सुझाव दिया है कि राइफलों को पूर्व प्रतिनिधि लिज़ चेनी पर प्रशिक्षित किया जाना चाहिए.” कमला हैरिस ने ट्रंप की इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो कोई भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता है और इस तरह की हिंसक बयानबाजी करे, वह स्पष्ट रूप से अयोग्य है. ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Instagram/ vp

डोनाल्ड ट्रंप की भड़काऊ बयानबाजी

  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और रैलियां समाप्ति की ओर बढ़ रही हैं ट्रंप की भड़काऊ बयानबाजी बढ़ती जा रही है. 
  • जीत का दूसरा रास्ता दक्षिणी और पश्चिमी “सन बेल्ट” स्विंग राज्यों से होकर जाता है. यहां पर ट्रंप और कमला हैरिस ने गुरुवार को प्रचार किया था.
  • गुरुवार को एरिजोना में हुए दक्षिणपंथी प्रभावशाली नेता टकर कार्लसन के साथ एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कमला हैरिस को “बेवकूफ” और बाइडेन को “बेवकूफ” कहा. 
  • ट्रंप ने बिना किसी सबूत के यह भी दावा किया कि सबसे बड़े स्विंग राज्य पेनसिल्वेनिया में चुनावों में 2020 की तरह पहले से ही धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर वह हार गए तो नतीजों को स्वीकार नहीं करेंगे. 
  •  कभी वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता रहे और अब हैरिस के समर्थक बन चुके चेनी के बारे में ट्रंप की टिप्पणी से सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है. 
  • ट्रंप ने पूर्व रिपब्लिकन वाइस प्रेसिडेंट डिक चेनी की बेटी चेनी के लिए कहा कि वह कट्टरपंथी युद्ध समर्थक है. आइए नौ बैरल वाली राइफल से उसपर निशाना साधें. देखते हैं कि जब बंदूक उसके चेहरे पर तानी जाएगी तो वह कैसा महसूस करती है.
  • चेनी ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा, “इसी तरह तानाशाह स्वतंत्र राष्ट्रों को नष्ट कर देते हैं. वे अपने खिलाफ बोलने वालों को मारने की धमकी देते हैं.”
  • हैरिस ने चेनी का बचाव करते हुए ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति है जो अपने राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन मानता है, उनसे बदला लेना चाहता है, वह अस्थिर और अनियंत्रित है.”
यह भी पढ़ें :-  कमला ने ट्रंप को धो डाला! बहस के ठीक बाद पोल्स ने बता दिया अमेरिका का मूड

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button