दुनिया

"वह भारतीय हैं या अश्वेत?": कमला हैरिस को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप ने साधा निशाना


वाशिंगटन:

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कमला हैरिस (Kamala Harris) की नस्‍लीय पहचान को लेकर सवाल किया है. ट्रंप ने बुधवार को एक इंटरव्‍यू के दौरान सवाल किया कि क्या कमला हैरिस वास्तव में अश्वेत हैं या वह इसे राजनीतिक सुविधा के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं. अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर छिड़े मुकाबले के बीच इस बान ने हर किसी को चौंका दिया है. ट्रंप ने शिकागो में नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स कांफ्रेंस में इंटरव्‍यू करने वालों के एक पैनल से कमला हैरिस को लेकर कहा, “वह हमेशा से भारतीय विरासत की थीं और केवल भारतीय विरासत को बढ़ावा दे रही थीं. कुछ साल पहले तक मुझे यह पता नहीं था कि वह अश्‍वेत हैं, लेकिन बाद में वह अश्‍वेत हो गईं.” 

डोनाल्‍ड ट्रंप यहीं नहीं रुके. उन्‍होंने कमला हैरिस के बारे में कहा, “और अब वह अश्‍वेत के रूप में पहचाना जाना चाहती हैं. इसलिए मुझे नहीं पता है कि क्या वह भारतीय हैं या अश्‍वेत?” 

… और वह अश्‍वेत बन गईं : ट्रंप 

उन्‍होंने कहा, “मैं इनमें से किसी एक का सम्मान करता हूं, लेकिन जाहिर तौर पर वह नहीं करती है, क्योंकि वह पूरी तरह से भारतीय थीं और फिर अचानक उन्‍होंने मोड़ लिया और वह अश्वेत बन गई.”

राष्‍ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार की यह टिप्‍पणियां हैरिस पर व्यक्तिगत हमलों की श्रृंखला में सबसे नई हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणियों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें “अपमानजनक” बताया. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने पत्रकारों से कहा, “किसी को भी यह बताने का कोई अधिकार नहीं है कि वे कौन हैं, कैसे पहचाना जाता है” पियरे इस पद पर आसीन होने वाली पहली अश्वेत महिला हैं. 
 

यह भी पढ़ें :-  कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर हत्या मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार, भारत पर फिर मढ़ा आरोप



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button