दुनिया

जस्टिन ट्रूडो के इस्‍तीफा देते ही आया डोनाल्‍ड ट्रंप का ऑफर, अमेरिका का 51वां राज्‍य बनेगा कनाडा


वाशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने का सुझाव देकर दुनियाभर में हलचल मचा दी है. डोनाल्‍ड ट्रंप का ये सुझाव कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्‍तीफे के तुरंत बाद आया. इसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्‍या कनाडा, अमेरिका का 51वां राज्‍य बनेगा..? कनाडा को अमेरिका में मिलाने की इच्‍छा डोनाल्‍ड ट्रंप की काफी समय से है. अब जस्टिन ट्रूडो के इस्‍तीफे देने के बाद ट्रम्‍प ने अपनी पेशकश फिर रख दी है.  

ट्रूडो का इस्‍तीफा…ट्रंप का ऑफर

53 वर्षीय ट्रूडो ने सोमवार को इस्तीफा देने की घोषणा की, क्योंकि उनकी घटती लोकप्रियता के बीच उनकी सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने उन पर दबाव डाला था. इस साल आम चुनाव होने हैं. कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तब तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे, जब तक पार्टी कोई नया नेता नहीं चुन लेती. 78 वर्षीय ट्रम्प, जिनके 2017-2021 के पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रूडो के साथ कभी भी अच्छे संबंध नहीं थे, 5 नवंबर को मार्च में अपनी चुनावी जीत के बाद ट्रूडो से मिलने के बाद से वह कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51 वां राज्य बनाने का विचार कर रहे हैं. इसके बाद वह कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस बात का जिक्र करते रहे हैं.

कनाडा अगर अमेरिका में मिल जाए, तो क्‍या होगा?

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनना पसंद करते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका अब बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है, जिसकी कनाडा को बचाए रखने के लिए आवश्यकता है.’ जस्टिन ट्रूडो को यह पता था और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. सोमवार को ट्रूडो के इस्तीफे के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘अगर कनाडा का अमेरिका में विलय हो जाता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे, और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे, जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं. साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा!!!’

यह भी पढ़ें :-  ट्रंप को अमेरिका के जजों ने दिया झटका, जानिए दुनिया की बड़ी खबरें

कनाडा ने अगर ट्रंप की बात नहीं मानी तो…

ट्रंप के प्रस्ताव पर कनाडा की ओर से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं आई है. ट्रम्प ने धमकी दी है कि अगर टोरंटो, अमेरिका के साथ अपनी दक्षिणी सीमा से अवैध दवाओं और अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने में सक्षम नहीं हुआ तो कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. कुछ पोस्टों में, ट्रम्प ने ट्रूडो को ‘कनाडा के महान राज्य के गवर्नर’ के रूप में भी मज़ाक उड़ाया.
 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button