अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो, सब बर्बाद… हमास को डोनाल्ड ट्रंप का अल्टीमेटम
“बंधक रिहा नहीं हुए तो अच्छा नहीं होगा”
ट्रंप के कहा कि अगर बंधक 20 जनवरी तक रिहा नहीं किए गए तो यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा. हमास ही क्या यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन यही है. उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था. लोगों को बंधक कभी बनाना ही नहीं चाहिए था.7 अक्टूबर का हमला कभी नहीं होना चाहिए था. लोग इसे भूल गए, लेकिन ऐसा हुआ था और बहुत से लोग मारे गए.
बंधकों के माता-पिता रो रहे, गुहार लगा रहे
ट्रंप ने कहा कि इज़रायल और अन्य लोग फोन कर उनसे बंधकों को वापस लाने की विनती कर रहे हैं . अमेरिका से कुछ तथाकथित बंधकों को पकड़ कर रखा गया है, उनके माता-पिता मेरे पास रोते हुए आए. उन्होंने कहा कि क्या मैं उनके बेटे और बेटी के शव वापस ला सकता हूँ?
ट्रंप ने कहा कि हमास के बंधकों ने उस लड़की को कार में फेंका, उसकी पोनीटेल खींची. उसे आलू की बोरी की तरह कार में फेंका गया. उन्होंने बातचीत को लेकर अब तक की प्रगति के लिए अपने विशेष दूत की सराहना की.मैं बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. अगर उनके शपथ लेने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडल ईस्ट में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)