देश

"डबल इंजन की सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है.." : CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

प्रयागराज (यूपी):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सोरांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन (केंद्र और प्रदेश) की सरकार जो बोलती है, वो करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं से अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग लाभान्वित हुए हैं.

यह भी पढ़ें

संगम नगरी में 3357 करोड़ रुपये की 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, प्रयागराज में संगम की तरह सनातन हिंदू संस्कृति में अनेक जातियां एकजुट होकर परंपरा और संस्कृति को मजबूत बनाने का काम करती हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये धरती महर्षि वाल्मिकी की पावन धरती है, जहां उन्होंने भगवान श्रीराम के पावन चरित्र को अपने आदिकाव्य रामायण के माध्यम से प्रस्तुत कर हमारा संवाद प्रभु श्रीराम के साथ सदा के लिए जोड़ दिया. केंद्र और प्रदेश की सरकार वाराणसी में संत शिरोमणि रविदास जी के पावन जन्मस्थली का पुनरूद्धार कर उनको नमन करने का कार्य कर रही है. वहीं, पूर्व की सरकारों ने ऐसे महापुरूषों के योगदान को भुलाने का कार्य किया है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को आज किसी ने सम्मान देने का कार्य किया है, तो वो हैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जिनके नेतृत्व में सरकार ने आंबेडकर के निवास स्थान से लेकर उनकी कर्मस्थली तक को सम्मान के साथ जोड़ा है और उनकी स्मृति को जीवंत बनाने के लिए उनका स्मारक बनवाने का कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तिथि 15 नवंबर को जनजाति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. वहीं, 26 नवंबर की तिथि संविधान दिवस के रूप में मनायी जाए, ये भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही सम्भव हुआ है.

यह भी पढ़ें :-  यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत के विकास में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. देश और प्रदेश की सरकार आम जनता के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा, “पूर्व की सरकारों में आम जनता के अधिकारों का लाभ किसी अन्य व्यक्ति तक पहुंचता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने बिचैलियों का खेल खत्म करते हुए सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button