दुनिया

रूस के सेरातोव में एक इमारत से टकराया ड्रोन, यूक्रेन की तरफ से हमले की खबर

रूस-यूक्रेन में संघर्ष जारी

रूस और यूक्रेन के बीच का लंबे समय से चल रहा संघर्ष खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब रूस के सेरातोव में एक इमारत से ड्रोन टकराने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये हमला यूक्रेन की तरफ से किया गया है. ड्रोन 38 मंजिला इमारत से टकराया है. इस हमले की जद में 20 से ज्यादा गाड़ियां आई है. जिस तरह का ये हमला हुआ, इसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिका के 9/11 हमले की यादा हुई ताजें

इस हमले ने अमेरिका के 9/11 जैसे घातक अटैक की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, उसमें एक ड्रोन बिल्डिंग की तरफ बढ़ता दिख रहा है. फिर थोड़ी देर बाद ड्रोन एक गगनचुंबी इमारत से सीधे जा टकराता है. ड्रोन के टकराते ही पूरी बिल्डिंग धू-धू कर जलने लगती है और धुएं का बड़ा गुबार आसमान में उठने लगता है. इस भयावह मंजर को जिसने भी देखा उसे अमेरिका के 9/11 हमले की याद आ गई.

Latest and Breaking News on NDTV

रूस को अपने दर्द का अहसास कराना चाहता है यूक्रेन

सेरातोव इलाका यूक्रेन से तकरीबन 600 से 700 किलोमीटर की दूरी पर है. दोनों देश लगातार एक-दूसरे के रिहायशी इलाकों में हमले कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जो फिलहाल तो किसी हाल थमता नहीं दिख रहा है. अभी दो दिन पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस को भी वैसा ही दर्द होना चाहिए, जैसा यूक्रेन को हो रहा है.

यह भी पढ़ें :-  रूस घूमने गए 7 भारतीयों को धोखे से आर्मी में किया भर्ती, यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने की दी ट्रेनिंग

सेरातोव इलाके में क्यों किया गया ड्रोन हमला

यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को लगातार निशाना बनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए. 8 जुलाई को बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर भी हमला हो गया. जिसमें 44 लोगों की मौत हुई, कई बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा. इसलिए सेरातोव इलाके में हुआ हमला यूक्रेन की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अब रूस ने भी इस हमले के जवाब में अपने हमले तेज कर दिए हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button