भारी बारिश से दुबई हुई फिर पानी-पानी, एमिरेट्स एयरलाइन ने कैंसिल की कई इंटरनेशनल उड़ानें

अप्रैल में हुई बारिश ने शहर को अस्तव्यस्त कर दिया था.
दुबई:
भारी बारिश और तूफान की वजह से यूनाइटेड अरब अमिरात (UAE)में कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights)को रद्द कर देना पड़ा है. इससे दो हफ्ते पहले दुबई में हुई भारी बारिश ने शहर को अस्तव्यस्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें
अप्रैल में भी हुई थी भारी बारिश
दुबई के नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बुधवार को इस हालात से निपटने के लिए सतर्कता के स्तर को बढ़ा दिया था. हालांकि इस बार की बारिश के अप्रैल में हुई बारिश की तुलना में कम गंभीर होने की उम्मीद है. लेकिन लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
अरब प्रायद्वीप के क्षेत्रों में 14-15 अप्रैल को मूसलाधार बारिश हुई थी.दुबई में यह 1949 के बाद से सबसे अधिक बारिश थी.
दुबई स्थित एमिरेट्स एयरलाइन ने संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के कारण गुरुवार को कई उड़ानें रद्द करने की घोषणा की. दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीएक्सबी) पर आवाजाही कम हो गई है.