देश

मौसम की मार : दिल्ली में फिर दमघोंटू हवा, प्रदूषण की धुंध भी छाई, ट्रेनों की रफ्तार भी रुकी


नई दिल्ली:

दिल्ली इस वक्त ठंड और कोहरे के साथ पॉल्यूशन की मार झेल रही है. उत्तर भारत समेत दिल्ली में जबरदस्त ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली में कोहरा भी घना होता जा रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. जबकि बढ़ते पॉल्यूशन ने दिल्ली की आबोहवा को और जहरीला कर दिया. दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. खराब हवा में सांस लेने की वजह से हांफने वाली हालत हो गई है. दिंसबर के पहले हफ्ते में बारिश के बाद हवा में प्रदूषण जरूर कम हुआ था. लेकिन अब फिर से दिल्ली की हवा लगातार दमघोंटू होती जा रही है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 448 दर्ज किया गया. जबकि शहर के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि एक्यूआई 450 के पार पहुंच चुका है.

कोहरे की चपेट में दिल्ली

सीजन में पहली बार कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर घने से अति घना कोहरा रह सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. साथ ही 21 दिसंबर के बाद ठंड और अधिक बढ़ जाएगी. दिल्ली में आज भी कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. बीते दिन भी विजिबिलिटी कम रहने और सुबह में बहुत घना कोहरा छाए रहने के कारण दिल्ली (सफदरजंग) में अधिकतम तापमान बुधवार को गिरकर 27.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो मंगलवार को 32.8 डिग्री सेल्सियस था. इस समय दिल्ली में मानसून के बाद का मौसम (ओएनडी- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर) चल रहा है, जबकि सर्दी का मौसम दिसंबर से फरवरी (डीजेएफ) तक होता है.’ कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी कम हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

कोहरे का कहर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है. कालिंदी, पूर्वा, शिवगंगा एक्सप्रेस देरी से चल रही है. विजिबिलिटी कम होने से कई जगह ट्रेनें रेंग रेंग कर चल रही हैं. इनमें काशीनाथ, अयोध्या एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. दिल्ली में आज जिस तरह का घना कोहरा छाया है, उसका असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है. बीते दिन भी दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी.

यह भी पढ़ें :-  "मानसिक रूप से प्रताड़ित किया": नागिन फेम सुरभि चंदना का एयरलाइन पर फूटा गुस्सा

कितनी देरी से चल रही कौन सी ट्रेन

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में अभी और लुढ़केगा पारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण गुरुवार और उसके अगले दिन दिल्ली में कोहरा छाया रहने की संभावना है. IMD की डॉ. सोमा रॉय ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. बुधवार को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो गई, जिससे शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. IMD के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में सुबह 2:30 बजे 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाके में दिख रहा है. यही वजह है कि मैदानी इलाकों में पारा लुढ़कने लगा है. आने वाले दिनों में भी तापमान और नीचे जाएगा. श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नतीजतन दिल्ली समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में तापमान लगातार नीचे जा रहा. यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ग्रैप-4 के तहत कई कड़ी पाबंदियां लागू

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-4 लागू है, जिस वजह से कई कड़ी पाबंदियां लगी हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली की हवा में ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा है. निर्माण गतिविधियों और शहर में ट्रकों की एंटी पर प्रतिबंध सहित सख्त उपायों के बावजूद कई इलाकों में प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी देखी गई. बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 441 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आज भी शहर में कई जगहों पर एक्यूआई 460 के पार पहुंच गया. 400 या उससे अधिक एक्यूआई बेहद गंभीर माना जाता है.

यह भी पढ़ें :-  "हर-हर महादेव..." : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button