देश

ठंड की वजह से घना कोहरा और धुंध का साया, दिल्ली पहुंचने वाली 14 ट्रेनें हुईं लेट; देखें पूरी लिस्ट

विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें लेट. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

दिसंबर के महीने में सर्दी का सितम लगातार जारी है. सर्दी की वजह से धुंध और कोहरा लगातार छाया हुआ है. इस वजह से यातायात पर खास असर देखा जा रहा है. कोहरे की वजह से विजिविलटी इतनी कम हो गई है कि ट्रेने अपने गंतव्य तक समय से पहुंच ही नहीं पा रही हैं. नॉर्दन रेलवे के 14 ट्रेनों (Northern Railway Trains Delay) पर धुंध का असर देखने को मिला है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें लेट हो गईं.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-G-20 समिट, चंद्रयान-3 और ऑस्कर… 2023 की 10 घटनाएं, जिससे पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका

कोहरे और धुंध की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली ये ट्रेनें लेट 

12801- पुणे-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

12303-हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस-2 घंटा लेट

12451-कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति- 2 घंटा लेट

12417-इलाहबाद-नईदिल्ली-प्रयागराज-1 घंटा लेट

12225-आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-1 घंटा लेट

12367-भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला-1 घंटा 30 मिनट लेट

12398-गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस- 1 घंटा 35 मिनट लेट

12423-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी-1 घंटा 30 मिनट लेट

12823-दुर्ग-निजामद्दीन संपर्क क्रांति-1 घंटा 30 मिनट लेट

12615-चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-3 घंटे लेट

12723-हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना- 2 घंटा 45 मिनट लेट

12155-हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस-2 घंटा लेट

11841-खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस- 3 घंटा लेट

12779-वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस- 1 घंटा लेट

कोहरे की वजह से लेट हो रहीं ट्रेनें

सर्दी की वजह से ट्रेनें अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रही हैं. ठंड की वजह से हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरा और धुंध की परत इस कदर छाई हुई है कि दृष्यता बहुत ही कम हो गई है.  इसकी वजह से ट्रेनों की स्पीड कम कर दी गई है. जिसकी वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 14 ट्रेनें लेट हो गईं हैं. 

यह भी पढ़ें :-  जम्मू-कश्मीर में तापमान जीरो से नीचे, दिल्ली में छाया रहेगा घना कोहरा; जानें आपके शहर के मौसम का हाल

ये भी पढ़ें-दिल्‍ली-NCR में घने कोहरे की चादर, कई शहरों में दृश्‍ता 500 मीटर से भी कम

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button