इन गलतियों से होता है घरों में शॉर्ट सर्किट, लगती है आग, बचने के लिए बरतें ये सावधानी
कई बार सही से वायरिंग न होने पर या घटिया वायरिंग का प्रयोग करने से इन्सुलेशन टूट जाता है और शॉर्ट सर्किट हो जाता है. ऐसे नहीं है कि हर बार शॉर्ट सर्किट हमेशा दो तारों के संपर्क में आने से ही हो. इसके कई अन्य कारणों भी हो सकते हैं जैसे तारों का पानी या अन्य धातु के संपर्क में आना.
अधिकतर घरों में सर्किट ब्रेकर होते हैं जो शॉर्ट सर्किट के दौरान ट्रिप हो जाते हैं. सर्किट ब्रेकर बार-बार ट्रिप होता है तो समझ लें कि शॉर्ट सर्किट हो रहा है उसे तुरंत सही करवा लें.
शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए करें ये काम
उपयोग में न होने पर उपकरणों को अनप्लग करें
घर को शॉर्ट सर्किट से बचाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि जब किसी बिजली के उपकरण का प्रयोग न हो तो उसे अनप्लग कर दें.
फ़्यूज़ जरूर लगाएं
फ़्यूज़ करंट के प्रवाह को सही से नियंत्रित करता है और शॉर्ट सर्किट होने से बचाता है. इसलिए इसका प्रयोग आप जरूर करें और केवल अच्छी कंपनी का फ्यूज ही घर पर लगाएं.
एक्सपोज्ड वायरिंग न हो
इन्सुलेशन में खराबी शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके घर में लगी बिजली की तारे एक्सपोज्ड,पुरानी न हो और इन्सुलेशन एकदम सही हो.
पानी और हीट
पानी और अधिक गर्मी शॉर्ट सर्किट होने का कारण बन सकती हैं. अपने उपकरणों को शॉर्ट सर्किट से बचाने के लिए ये सुनिश्चित करें कि केबल हमेशा गर्मी के स्रोतों से दूर रहें और उनके आसपास की जगह सूखी रहे.
मल्टी प्लग आउटलेट
कमरे में बिजली के कम पॉइंट होने पर हम कई बार एक ही आउटलेट या सॉकेट में एक से अधिक प्लग का लगा देते हैं. जिसे की सॉकेट ओवरलोड हो जाता है और शॉर्ट सर्किट का खतरा बन जाता है. इसलिए एक सॉकेट में एक साथ कई उपकरणों के प्लग को लगाने से बचें
चेक करते रहें वायर
घर में लगे उपकरणों की वायर को समय-समय पर चेक करते रहें. अगर कोई उपकरण की वायर सही न लगे तो उसे बदलवा दें. बिजली के सर्किट का सालाना निरीक्षण और रखरखाव बहुत ज़रूरी होता है. ऐसे करने से शॉर्ट सर्किट के जोखिम कम हो जाता है.