देश

पहले महिला डॉक्टर्स को रात में बाहर न जाने की सलाह… अब असम के मेडिकल कॉलेज ने रद्द की विवादास्पद एडवाइजरी

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या (Kolkata Rape Murder) के बाद पूरा देश गुस्से में है. डॉक्टर्स जगह-जगह हड़ताल कर रहे हैं. इस बीच असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज (Silchar Medical College) ने महिला डॉक्टर्स और कर्मचारियों के लिए ऐसी एडवाइजरी जारी की थी, अब उसे रद्द कर दिया गया है. कॉलेज ने अब अपनी विवादास्पद एडवाइजरी को रद्द कर दिया है. कॉलेज का कहना है कि अब फ्रेश एडवाइजरी जारी की जाएगी.

ज्यादा रोशनी और CCTV की जरूरत

एक महिला डॉक्टर का कहना है कि परिसर में ऐसी जगह हैं, जहां पर ज्यादा रोशनी की जरूरत है. इसके साथ ही कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी लगने चाहिए. ज्यादा सुरक्षा गार्ड और महिला गार्ड होनी चाहिए. डॉक्टर के लिए उचित डॉक्टर्स रूम और टॉयलेट की जरूरत है. डॉक्टर ने कहा कि बाहरी लोग परिसर के अंदर आ रहे हैं और हॉसटल परिसर के आसपास घूमते हैं. वहां पर सुरक्षा बहुत सख्त नहीं है. न ही सही से उनकी जांच होती है. उन्होंने कहा कि वह कॉलेज की हालिया एडवाइजरी पर माफी की उम्मीद कर रही हैं.
 

ये रही सिलचर मेडिकल कॉलेज की एडवाइजरी

सिलचर मेडिकल कॉलेज ने अपने फीमेल स्टाफ के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा था कि महिला डॉक्टर्स रात के समय और अकेले घूमने जाने से बचें. ये फैसला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद लिया गया है. संस्थान के प्रधान सह प्रधान अधीक्षक भास्कर गुप्ता के मुताबिक, महिला डॉक्टर्स को रात के समय अंधेरी और सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही डॉक्टर्स और अन्य महिला स्टाफ को रात में होस्टल या लॉजिंग रूम से बाहर जाने से बचने की सलाह भी दी गई थी. कहा गया था कि अगर वे बाहर जाती हैं, तो इससे पहले वह अधिकारियों को ससकी सूचना दें. इसके साथ ही अजनबियों और संदिग्ध लोगों से दूर रहने की भी सलाह दी गई थी. 

यह भी पढ़ें :-  Photos: भगवा चोला, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक... PM मोदी ने ऐसे की तपस्‍या

एडवाइजरी में ये भी कहा गया था कि कर्मचारी ड्यूटी के समय सतर्क रहें और मानसिक रूप से शांत रहें. अपने आसपास ध्यान दें. साथ ही कहा गया था कि किसी से भी बात करते समय सावधानी बरतें. किसी भी तरह की शिकायत के लिए जेंडर उत्पीड़न समिति, एंटी रैगिंग समिति और आंतरिक शिकायत कमेटी को सूचना देने की बात कही गई थी. 

नई एडवाइजरी में क्या बदलाव होगा?

सिलचर मेडिकल कॉलेज ने अब अपनी इस एडवाइजरी को रद्द कर दिया है. कहा गया है कि अब संस्थान जल्द ही नई एडवाइजरी जारी करेगा. नई एडवाइजरी में क्या बदलाव होगा, ये उसके सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा. 

कोलकाता की घटना से हिल गया देश

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 31 साल की पोस्ट ग्रैजुएट ट्रेनी शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करती थी. इंस्टिट्यूशन के सेमिनार हॉल में रेप के बाद उसका मर्डर कर दिया गया था. पिछले शुक्रवार सुबह उसकी लाश बरामद की गई. कोलकाता पुलिस में काम करने वाले एक सिविक वॉलन्टियरको डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. डॉक्टर की अटॉप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, उसके शरीर पर चोटों के कई निशान थे. उसके हाथ और चेहरे पर भी जख्म और कटने के निशान मिले. उसके प्राइवेट पार्ट, आंखों पर भी जख्म मिसे. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि चश्मे का कांच उसकी आंख में धंस गया था.
 

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी ने की चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की तारीफ, BJP के बाद NDA में TDP-JDU सबसे बड़े दल



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button