देश

हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए 5.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा में गुरुवार की शाम 5.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस हुए.  समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप रात करीब 9:30 बजे चंबा में आया.भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है. 

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि हिमालय का क्षेत्र भारत में भूकंप को लेकर बेहद संवेदनशील माना जाता है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कुछ हिस्सों में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 

भूकंप आने पर क्या करें 

  • अगर आप घर में हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने पर टेबल या डेस्क के नीचे बैठें और खुद को कवर करके इंतजार करें. दीवारों के पास खड़े हों या बैठें, खिड़कियों और हैवी फर्नीचर के आसपास ना रहें. 
  • घर के बाहर हैं तो बिल्डिंग्स, पावर लाइंस और चिमनियों से दूर रहें जो आपके ऊपर गिर सकते हैं. 
  • अगर आप ड्राइव करते हुए भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस करते हैं तो रुक जाएं. खुद को ट्रैफिक से दूर रखें और किसी ब्रिज या फिर ओवरपास के नीचे कार को खड़ा ना करें. 
  • भूकंप आने की स्थिति में खुद पर संयम बनाए रखें. अगर आप घर के अंदर हैं तो अंदर ही रहें और अगर बाहर हैं तो बाहर रहें. हड़बड़ी ना मचाएं. 
  • भूकंप की स्थिति में लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें. हो सकता है कि भूकंप के दौरान लिफ्ट बंद पड़ जाए और आप उसमें फंसे रह जाएं. 
यह भी पढ़ें :-  "एक फीसद भी सच, तब भी वो 100% शर्मनाक" : संदेशखालि पर बंगाल सरकार को HC की फटकार

भूकंप के बाद क्या करें 

  • सबसे पहले देखें कि आपको और आपके आस-पास किसी को चोट तो नहीं लगी है. 
  • पानी का कनेक्शन देखें, गैस और इलेक्ट्रिंक लाइन को देखें कि कुछ डैमेज तो नहीं हुआ है.
  • अगर गैस वगैरह डैमेज हुई है तो तुरंत घर के खिड़की दरवाजे खोलें और अधिकारियों की इसकी सुचना दें. 
  • टूटे कांच और कूड़े के ढेरों से दूर रहें. जूते पहनकर ही किसी ढेर के आस-पास जाएं. 
  • डैमेज्ड इमारतों या सामानों के आस-पास सावधानी (Caution) से जाएं. 

ये भी पढ़ें- : 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button