देश

असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.6 आंकी गई तीव्रता

पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके


गुवाहाटी:

असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई है. असम के अलावा जिन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, उनमें मणिपुर और नागालैंड भी शामिल हैं. भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग डर से अपने घरों से बाहर आए गए. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. 

28 फरवरी को भी असम में हिली थी धरती

पिछले महीने की 28 तारीख को भी असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 आंकी गई थी. उस दौरान बताया गया था कि भूकंप का केंद्र मोरीगांव है और यह सतह से 16  किलोमीटर गहराई पर आया है. 

आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली, असम, गाजियाबाद, बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के इन झटकों ने हर किसी को डरा दिया. इन भूकंप का डर लोगों के जेहन से निकलने से पहले ही नेपाल और पाकिस्तान में भी भूकंप आ गया, जिससे लोग और सहम गए थे.भूकंप के झटके नेपाल के अलावा बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए. जहां नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 रही थी. 

यह भी पढ़ें :-  Lok Sabha Elections 2024 : पूर्व वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल BJP में हुए शामिल



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button