देश
पूर्वी राज्य 'इंजन ऑफ पावर', नॉर्थ ईस्ट पर लगातार देते रहेंगे ध्यान : The Hindkeshariसे बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
खास बातें
- निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पूर्वोत्तर पर लगातार ध्यान देना जारी रखेंगे
- उन्होंने कहा कि 10 साल से हमारे मंत्री हर महीने वहां का दौरा कर रहे
- वित्त मंत्री ने पूर्वी राज्यों को ‘इंजन ऑफ पावर’ बताया है.
नई दिल्ली :
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पूर्वी राज्यों को ‘इंजन ऑफ पावर’ बताया है. The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नॉर्थ ईस्ट (North East) पर लगातार ध्यान देना जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को विकसित किए बिना हम विकसित भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत का मतलब जीवनस्तर को उठाना है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 10 सालों से अपनी सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मेहनत कर रही है.