दिल्ली वफ्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में ED ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली वफ्फ बोर्ड मामला से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने की एक और कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ED ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम, जिशान हैदर, जावेद इमाम, दाऊद नसीर है. इसी मामले में दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भी ममला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें
इससे पहले जांच एजेंसी द्वारा 10 अक्टूबर को दिल्ली के पांच ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई थी. ईडी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है. संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है. विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
दिल्ली वक्फ बोर्ड वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी दोनों ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान कुछ डायरियां बरामद हुईं. ये डायरियां अमानतुल्लाह खान के करीबी लड्डन खान के यहां बरामद हुई. डायरियों में हवाला के जरिए लाखों के लेनदेन का जिक्र था. इनमें से अधिकांश लेनदेन अवैध मनी लॉन्ड्रिंग लेन देन थे, कुछ लेन देन विदेश के भी थे. एसीबी ने अपनी जांच ईडी से साझा की थी.
ये भी पढ़ें:-
24 लाख दीये, साउंड एंड लेजर शो… रामनगरी अयोध्या में आज हो रहा भव्य दीपोत्सव