देश
अशोका यूनिवर्सिटी के 2 फाउंडर मेंबर सहित 3 लोगों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किया गिरफ्तार
नई दिल्ली :
पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड (Parabolic Drugs Ltd) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो अशोका यूनिवर्सिटी ( Ashoka University) के फाउंडर मेंबर हैं. ईडी ने प्रणव गुप्ता, विनीत गुप्ता और उनके सीए एसके बंसल को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम तहत यह गिरफ्तारी की है. इससे एक दिन पहले ही ईडी ने आरोपियों के 17 ठिकानों की तलाशी ली थी.