देश

ईडी ने जेल के अंदर पूछताछ के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया

यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में जमीन हड़पने के मामलों में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) से बशीरहाट सुधार गृह में शनिवार को पूछताछ की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूछताछ के दौरान केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के बाद शेख की गिरफ्तारी दिखाई गई, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें

कोई आरोपी जब न्यायिक हिरासत में हो, उसे अन्यत्र दर्ज किसी अन्य मामले के संबंध में गिरफ्तार दिखाया जा सकता है. अधिकारी ने कहा, “आज दोपहर जब हमारे अधिकारियों ने जेल के अंदर उनसे (शेख) पूछताछ की तो उन्होंने सहयोग नहीं किया. इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया.”

राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट उप-मंडलीय अदालत से अनुमति मिलने के बाद ईडी अधिकारियों की एक टीम ने जेल के अंदर उनसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.

यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. कथित राशन घोटाला मामले में पांच जनवरी को उनके घर की तलाशी लेने गई ईडी की टीम पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद से शेख फरार थे. शेख को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हमले का मामला इस महीने की शुरूआत में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया था.

यह भी पढ़ें :-  प्राइमरी स्टेज पर विद्यार्थी जो स्किल बेस्ड ट्रेनिंग लेगा, वह उसे ताजिंदगी काम आएगा: धर्मेंद्र प्रधान

यह भी पढ़ें : “शक्ति स्वरूपा” : PM मोदी ने संदेशखाली पीड़िता को किया फोन, BJP ने बशीरहाट से बनाया है उम्मीदवार

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : अदालत ने शाहजहां शेख के भाई और दो अन्य को 5 दिन की CBI हिरासत में भेजा

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button