देश

"AAP को फंडिंग के लिए अधिकारियों को रिश्वत" : ED ने DJB घोटाले में दाखिल की 8000 पेज की चार्जशीट

एजेंसी ने आरोपियों की ₹8.80 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की

दिल्ली जल बोर्ड घोटाले मामले में ईडी ने 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को चुनाव में फंडिंग के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को 2 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई है. आरोपियों में दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व चीफ इंजीनियर जगदीश अरोड़ा, अनिल कुमार अग्रवाल, तजिंदर पाल सिंह, NKGइंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और एनबीसीसी के उस समय फरीदाबाद जोन के जनरल मैनेजर हैं.

यह भी पढ़ें

एजेंसी ने आरोपियों की ₹8.80 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की है. शराब नीति घोटाले में भी पैसा AAP के पार्टी फंड में जाने की बात एजेंसी ने कही है. ED ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में 8 हज़ार पेज के दस्तावेज़ दाखिल किया, जिसमें 140 पेज ऑपरेटिव पार्ट है.

ED ने कहा कि NKG कंपनी को आरोपी बनाया है. उसके डायरेक्टर की मौत हो गई. इसलिए उनको आरोपी नहीं बनाया गया है.  NBCC के अधिकारी मित्तल ने जो सर्टिफिकेट जारी किया है, उसकी के आधार पर NKG कंपनी को टेंडर मिला था. NKG ने कोई काम नहीं किया था, उसको टेंडर मिला था, NBCC के रिकॉर्ड में NKG के बारे में कुछ नहीं था.

“NKG कम्पनी को फ़र्ज़ी दस्तावेज़ मुहैया कराया था”

ED ने कहा कि जगदीश अरोड़ा, अनिल अग्रवाल, तजेंद्र सिंह चार्टेड अकाउंटेड है, जो जगदीश अरोड़ा का करीबी है, मित्तल NBCC के अधिकारी है, मित्तल ने NKG कम्पनी को फ़र्ज़ी दस्तावेज़ मुहैया कराया था. दिल्ली जल बोर्ड ने NKG को 38 करोड़ का टेंडर दिया, 24 करोड़ रुपये जारी हुआ, 24 में NKG ने 6 करोड़ 36 लाख रिटेन किया. 

यह भी पढ़ें :-  'भारत जोड़ो' नहीं, 'भारत तोड़ो' यात्रा : मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने राहुल गांधी को बनाया निशाना

“…यह प्रोसीड ऑफ क्राइम है”

ईडी ने कहा कि 6 करोड़ 36 लाख रिटेन किया गया, यह प्रोसीड ऑफ क्राइम है, इसमें से 56 लाख रुपया तजेंद्र सिंह के ज़रिए जगदीश अरोड़ा को मिला था, 36 करोड़ मे से सिर्फ 14 करोड़ रुपये का इस्तेमाल हुआ. NKG और इंटीग्रल ग्रुप से पैसे जगदीश अरोड़ा को गया था, क्योंकि उनसे ही टेंडर जारी किया था, टेंडर के बदले घुस ली गई थी. जगदीश कुमार अरोड़ा को कुल 3.19 करोड़ रुपया मिला था, जिसमे 56 लाख NKG और बाकी इंटीग्रल ग्रुप से मिला था.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button