देश

ईडी को नहीं मिल रहा केजरीवाल का शराब घोटाले के समय का फोन, CM ने कहा- 'मुझे नहीं पता'

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी की तरफ से उनसे पूछताछ जारी है.  इधर सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाले के समय का केजरीवाल का फोन गायब हो गया है. ईडी ने जब केजरीवाल से इसके बारे में पूछा तो केजरीवाल ने ED से कहा की उनको नही पता कि उनका फोन कहा है. वहीं इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि ये ED नहीं, भाजपा के सोर्स हैं. जांच एजेंसी कभी सूत्रों से खबर नहीं देती है. ED भाजपा की  राजनीतिक पार्टनर है. सबकुछ बीजेपी के ऑफिस में प्लान किया जाता है. 

शराब घोटाले के एक अन्य आरोपी समीर मेहन्दू का आज ED ने तिहाड जेल में जाकर फिर से बयान दर्ज किया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह बयान दर्ज करवाया गया है. 

यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल से होली के दिन भी होगी पूछताछ

अरविंद केजरीवाल से रोज की तरह होली के दिन भी पूछताछ की जाएगी औऱ जो सामान्य नाश्ता लंच डिनर बाकी आरोपियों को ED देती है वही केजरीवाल को भी दिया जाएगा.  हालांकि कोर्ट के आदेश के मुताबिक वो अपने वकीलों पत्नी से जरूर होली के दिन भी मुलाकात कर सकते हैं. जाहिर तौर पर केजरीवाल के लिए इस बार की होली बेरंग और फीकी है और मुश्किलें बढ़ाने वाली है. इधर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ऐलान किया था कि पार्टी कार्यकर्ता इस बार होली नही मनाएंगे. 

जेल से केजरीवाल ने कोई आदेश नहीं दिया: ED सूत्र

आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए इस दावे पर कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से ही जल संकट के समाधान का आदेश दिया है पर ईडी के सूत्रों का कहना है कि हम इसकी जांच करवा रहे हैं. ईडी के सूत्रों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कोई कंप्यूटर नही दिया गया,जिससे किसी काग़ज़ पर कुछ टाइप हुआ हो. ना ही कोई ऐसा कागज़ दिया गया जिसे दिखाया गया है.  सुनीता केजरीवाल कल ED मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल से मिली थी, आगे हम जांच करवा रहे है.

यह भी पढ़ें :-  "इनकम टैक्स, CBI और ED के कारण बीजेपी में जा रहे नेता " : सुप्रिया सुले

आम आदमी पार्टी की तरफ से क्या दावा किया गया था?

आम नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रविवार को कहा था कि अरविंद केजरीवाल पूरी दिल्‍ली को अपना परिवार मानते हैं. ईडी की कस्‍टडी में जारी किये गए पहले आदेश में केजरीवाल ने कहा, “मुझे पता चला है कि दिल्‍ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्‍याएं हो रही हैं. इसे लेकर मैं चिंतित हूं. चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए. गर्मियां भी आ रही हैं. जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्‍या में टैंकरों का इतंजाम कीजिए. मुख्‍य सचिव समेत अन्‍य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. जनता की समस्‍याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए.  जरूरत पढ़ने पर उपराज्‍यपाल महोदय का भी सहयोग लें. वे भी आपकी मदद जरूर करेंगे.” 

सूत्रों ने बताया कि यह आदेश राष्ट्रीय राजधानी की जल आपूर्ति से संबंधित है और मुख्यमंत्री ने इसे दिल्ली की मंत्री आतिशी को एक नोट के माध्यम से जारी किया, जो यह विभाग संभालती हैं. बता दें कि केजरीवाल को दिल्‍ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा है.

केजरीवाल के मामले पर जर्मनी की टिप्पणी पर भारत ने जताया विरोध

भारत ने दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी की टिप्पणी को “पक्षपातपूर्ण और अनुचित” करार दिया है. दरअसल जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का संज्ञान लिया था. जर्मन विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि भारत में विपक्ष के एक बड़े राजनीतिक चेहरे को चुनाव से कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया है. विपक्ष इसे राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में देख रहा है.  उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतंत्रिक देश है. हम उन मानकों में विश्वास रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक मूल्य से संबंधित सिद्धांत भी इस केस में मामले में लागू किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :-  अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ CCI की रिपोर्ट को लेकर देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे व्यापारी

ये भी पढ़ें- :

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button