देश

लुधियाना : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED के छापे


नई दिल्ली:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित घर पर ईडी ने छापे मारे हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर फर्जीवाड़े से जमीन हासिल करने का आरोप है. संजीव अरोड़ा और नामी कारोबारी हेमंत सूद के घर पर भी ईडी ने रेड की है. 

इसी पर मनीष सिसोदिया ने भी एक्स पर पोस्ट किया है और लिखा कि “आज सुबह से ही आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की रेड चल रही है. पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला. लेकिन पूरी शिद्दत से ये लगी हुई हैं एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं”. 

उन्होंने आगे लिखा, “आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे. लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे.”

कौन हैं संजीव अरोड़ा? 

पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने 5 राज्यसभा सांसदों के नाम तय किए थे. इन्हीं में से एक संजीव अरोड़ा भी हैं और इनकी गिनती लुधियाना के बड़े बिजनेसमेन में से एक में होती है. इसके साथ ही अरोड़ा कृष्ण प्राण ब्रेस्ट चेरीटेबल ट्रस्ट का भी संचालन करते हैं. 

जानकारी के मुताबिक आप  सांसद संजीव अरोड़ा की 17 सॉकेशन पर ईडी ने रेड की है. इसमें दिल्ली, लुधियाना और जालंधर ी शामिल हैं. संजीव अरड़ा पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी कर अपनी कंपनी के नाम पर करोड़ों की जमीन करवा ली है. महाादेव एप मामले में भी इनका नाम सामने आया था. 

यह भी पढ़ें :-  झारखंड में 'INDIA' को 53 से ज्यादा और NDA को 25 सीटें क्यों? एक्सिस माय इंडिया के चीफ ने बताई वजह

जालंधर में चंदशेखर अग्रवाल के ठिकानों पर भी ED ने  रेड्स की थीं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button