AAP विधायक अमानतुल्ला खान के बटला हाउस स्थित घर पर ED की छापेमारी
AAP विधायक अमानतुल्ला खान के बटला हाउस स्थित घर पर ED ने की छापेमारी. ईडी द्वारा सोमवार सुबह-सुबह अमानतुल्ला खान के घर पर छापेमारी की जा रही है. इसको लेकर अमानतुल्ला ने एक वीडियो भी शेयर किया है. अपने इस वीडियो में उन्होंने कहा कि आज सुबह-सुबह 7 बजे ईडी वाले मेरे घर पर हैं.
उन्होंने कहा, “सर्च वॉरेंट के नाम पर ईडी वाले मुझे अरेस्ट करने आए हैं. मेरी सासू मां को कैंसर है और 4 दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने ईडी के सभी नोटिस का जवाब दिया है और उन्होंने आरोप लगाया है कि उनपर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं”.
‘मुझे गिरफ्तार करने पहुंची ED की टीम…’
दिल्ली के ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की रेड पड़ी है. अमानतुल्लाह खान ने X पर वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होनें लिखा-‘मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं.’#AmanatullahKhan | #ED | #AAP pic.twitter.com/3m7wc4yuPs
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) September 2, 2024
अमानतुल्ला खान ने कहा, “वो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरी पार्टी को भी परेशान कर रहे हैं. उनका मकसद है हमें तोड़ना और हमें अलग करना. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम टूटने वाले नहीं हैं लेकिन हम इनसे नहीं डरेंगे. मुझे कोर्ट पर यकीन है कि जिस तरह से हमें पहले इंसाफ मिला है, उसी तरह से आगे भी मिलेगा. आप जिस तरह पहले साथ रहे हैं, उसी तरह अपना साथ बनाए रखिए”.
उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है और इसके अलावा भी कई फर्जी मुकदमे मेरे खिलाफ किए गए हैं. मैं आपसे सिर्फ यही कहूंगा कि आप लोग मेरे परिवार का भी ध्यान रखिएगा और मेरी सरकार आप लोगों के सभी काम कराएगी.”