देश

ED बार-बार समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतज़ार करे : समन को लेकर AAP का जवाब

ईडी के समन पर आप का जवाब

दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी ने ED के समन को गैरकानूनी बताया और कहा कि समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है. बार-बार समन भेजने के बजाय ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. ED खुद ही कोर्ट में गई है.  बता दें कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को अब तक छह समन जारी किए हैं. इसमें से ताजा समन 14 फरवरी को जारी किया गया और उन्हें 19 फरवरी को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी शिकायत में कहा था आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल उन्हें भेजे गए समन को नजरअंदाज कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

ईडी के समन पर केजरीवाल के ज़वाब

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ईडी का समन गैर कानूनी है. अगर कानूनी रूप से सही समन भेजा जाता है तो वह जरूर ईडी के समक्ष पेश हो जाएंगे. साथ ही केजरीवाल ये भी आरोप लगाते हैं कि पीएम मोदी का मकसद लोकसभा चुनावों से पहले उन्‍हें गिरफ्तार करना है. वह गिरफ़्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं. लेकिन हम ये क़तई नहीं होने देंगे. ये समन राजनीति से प्रेरित हैं… ईडी बताए कि पूछताछ क्यों करना चाहती है? 

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को शनिवार को दी थी ये राहत

गौरतलब है कि अदालत ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर शिकायत के संबंध में अरविंद केजरीवाल को शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी. अरविंद केजरीवाल के अधिवक्ता द्वारा दायर आवेदन में कहा गया कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हो गया है और मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा. इसमें कहा गया है कि वह 16 मार्च को सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष पेश होंगे.

यह भी पढ़ें :-  Explainer : कैसे काम करती है डार्क वेब की दुनिया? NEET और NET पेपर लीक मामले में आया है जिक्र

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button