देश

PM मोदी की अमेरिका यात्रा को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया सार्थक, शैक्षणिक सहयोग पर कहा…


नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल अमेरिका यात्रा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को सफल बताया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में शुरू की गई पहल दोनों देशों के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और वैश्विक भलाई के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. प्रधान ने अपनी बात सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखी एक पोस्ट में कही है.  

MAGA+MIGA का फायदा क्या होगा

इस ट्वीट में प्रधान ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) और मेक इंडिया ग्रेट अगेन (MIGA) को विकास, समृद्धि और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ावा देने वाली बड़ी साझेदारी बताया है. दरअसल पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 की तरफ अग्रसर हैं. विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानी (MIGA) है. भारत और अमेरिका जब साथ काम करते हैं, तो MAGA+MIGA बन जाता है.पीएम मोदी ने इसका फुल फॉर्म भी बताते हुए इसे मेगा पार्टनरशिप फॉर प्रॉस्पैरिटी बताया. 

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका चुनाव 2024 दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण? चीन, रूस, जापान, नाटो की क्यों टिकी है नजर   

शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री

प्रधान ने लिखा है कि अमेरिका और भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत संकल्प का मैं स्वागत करता हूं.उन्होंने लिखा है कि इससे शिक्षा और अनुसंधान में पारस्परिक प्राथमिकताओं को साकार करने में तेजी आएगी, हमारे समावेशीकरण के प्रयासों को ऊंचाई मिलेगी, ज्ञान के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त होगा और यह भारत-अमेरिका के ज्ञान के क्षेत्र में सहयोग को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

पीएम मोदी की इस अमेरिका यात्रा के बाद यह तय हुआ है कि भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए अमेरिका से सुपरसोनिक एफ-35 लड़ाकू विमान के अलावा पहले से अधिक तेल, गैस और सैन्य हार्डवेयर की खरीद करेगा.

ये भी पढ़ें: भारत में जिसने नरसंहार किया था… जब आतंकी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा शुक्रिया


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button