देश

टॉयलेट को लेकर बुजुर्ग ने अक्षय कुमार से की स्पेशल रिक्वेस्ट, तो मिला ये जवाब

अभिनेता बुधवार को मुंबई के जुहू इलाके में मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह पहुंचे थे और वोट डाला था.


मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने बुधवार को एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से एक बुजुर्ग ने टूटे हुए शौचालय को लेकर मदद मांगी. बुजुर्ग ने अभिनेता को बताया कि जो शौचालय टूटा है उसका निर्माण साल 2018 में अभिनेता अक्षय कुमार ने ही करवाया था. अक्षय कुमार ने बुजुर्ग की पूरा बात सुन और उन्हें विश्वस दिलाया की वो पूरी मदद करेंगे.  ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फेम अभिनेता ने आश्वासन देते हुए बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) से बात करने की बात कही.

मीडिया से बातचीत करने के बाद जब अभिनेता अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तो उस वक्त उन्हें बुजुर्ग व्यक्ति ने पकड़ लिया और टॉयलेट की मरम्मत के लिए मदद मांगी, जिस पर अभिनेता ने कहा कि वह बीएमसी से बात करेंगे और काम करवाएंगे.

अभिनेता बुधवार को मुंबई के जुहू इलाके में मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह पहुंचे और वोट डाला था. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती वोटर्स में से एक रहे. सुबह जल्दी उठने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल एक्टर ने लाइन में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डाले. पोलिंग बूथ पर पहुंचे स्टार ने ट्राउजर और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक शर्ट पहन रखा था. अक्षय ने पोलिंग बूथ पर खड़े होकर फोटोग्राफर्स का भी अभिवादन किया और सभी को ‘गुड मॉर्निंग’ कहा.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र : महायुति में सीटों का बंटवारा फाइनल! जानिए BJP-शिवसेना-NCP कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा

आनेवाली हैं ये फिल्में

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो अक्षय की झोली में कई शानदार प्रोजेक्ट हैं. इFस लिस्ट में ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हाउसफुल 5’ का नाम शामिल है. खबर है कि वह ‘भागम भाग’ के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं.

आईएएनएस इनपुट के साथ

ये भी पढ़ें- लॉरेंस के ‘अनमोल रतन’ ने अमेरिका में खुद को अरेस्ट करवा कर किया है बड़ा खेला!


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button