देश

J&K और हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल, कितने चरणों में होगी वोटिंग, कब आएंगे नतीजे? जानिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली:

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को होगी.

निर्वाचन आयोग ने बहुप्रतीक्षित जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं हरियाणा में एक चरण में ही पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे.

  1. जम्मू-कश्मीर में  लंबे समय बाद 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं मतगणना 4 अक्टूबर को होगी.
  2. वहीं हरियाणा में एक चरण में ही एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. साथ ही यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
  3. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर के लोगों में ललक दिखी. यहां के लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं. लोग बदलाव का हिस्सा होना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर ने हिंसा को नकारा है.
  4. राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल 87 लाख 9 हजार वोटर्स हैं, जिनमें 3.71 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं.यहां सभी पोलिंग स्टेशन पर उत्सव का माहौल हो, ऐसा हम चाहते हैं.
  5. लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे. जम्मू-कश्मीर में 20 अगस्त को मतदाता सूची जारी होगी.
  6. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हरियाणा में 90 सीटें हैं और इस बार वहीं 2.01 करोड़ वोटर्स होंगे, जिसमें 95 लाख महिला मतदाता हैं. सभी पोलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे.
  7. हरियाणा के कुल 22 जिलों की 90 सीटों में से जनरल सीटों की संख्या 73 है, जबकि एससी की 17 सीटें होंगी. हरियाणा में 2.01 करोड़ मतदाताओं में 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता 2.55 लाख हैं.
  8. हरियाणा में वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.5 लाख है. बात अगर थर्ड जेंडर की करें तो इनकी कुल संख्या 459 है.
  9. चुनाव आयोग 10,459 जगहों पर कुल 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाएगा. इनमें से शहरी इलाकों में 7,132 जबकि ग्रामीण इलाकों में 13,497 पोलिंग स्टेशन होंगे. हर पोलिंग स्टेशन पर औसत 977 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे सकेंगे.
  10. मॉडल पोलिंग स्टेशन की संख्या 150 होगी. आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन मतदाताओं की उम्र 85 वर्ष से ज्यादा है और जो मतदाता PWD कैटेगरी के तहत आते हैं, ऐसे मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें :-  मेरा वोट मेरी ताकत... 2014 के बाद से ट्रांसजेंडर्स बढ़ चढ़कर कर रहे मतदान, जानें लिस्ट में कौन सा राज्य टॉप पर
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button