Election Results 2024 Live Updates: अमित शाह की खुद की सीट का क्या है हाल? गांधीनगर में कांग्रेस को कितने वोट मिले

देश के सबसे हाई प्रोफाइल लोगों में अमित शाह का नाम शामिल है. अमित शाह एक बार फिर गुजरात के गांधीनगर सीट से चुनाव लड़े हैं. वैसे तो पूरा गुजरात ही भाजपा का गढ़ है, मगर यहां की गांधीनगर सीट को भाजपा सबसे सुरक्षित सीट मानती है. इस शहरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता कर चुके हैं. अमित शाह की जीत तो तय है मगर आज सबकी दिलचस्पी इस बात में रहेगी कि अमित शाह इस बार कितने वोटों से चुनाव जीतते हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
साल 1991 से 2014 तक आडवाणी गांधीनगर से छह बार जीते. 1996 में वाजपेयी के लिए उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. वाजपेयी ने इस सीट के साथ-साथ लखनऊ से भी चुनाव लड़ा था. दोनों सीट से निर्वाचित होने के बाद वाजपेयी ने लखनऊ सीट अपने पास रखी थी. इसके बाद गांधीनगर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के विजय पटेल के खिलाफ बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना को मैदान में उतारा था लेकिन वह हार गए थे.
2019 से अमित शाह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस बार शाह के खिलाफ अपनी गुजरात महिला इकाई की अध्यक्ष सोनल पटेल को मैदान में उतारा है. शाह ने 2019 के चुनाव में साढ़े पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. भाजपा का लक्ष्य जीत के इस अंतर को 10 लाख से अधिक के आंकड़े तक पहुंचाना है. वर्ष 2019 में भाजपा के सीआर पाटिल ने गुजरात की नवसारी सीट से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 6.9 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था. यह 2019 के चुनाव में देश में जीत का सबसे बड़ा अंतर था.
इस निर्वाचन क्षेत्र में 21.5 लाख पंजीकृत मतदाता (11.04 लाख पुरुष, 10.46 लाख महिला और 70 तृतीय लिंग) हैं. इसमें गांधीनगर उत्तर, कलोल, साणंद, घाटलोदिया, वेजलपुर, नारणपुरा और साबरमती विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. बीते 35 सालों से यह सीट लगातार भाजपा का गढ़ बनी हुई है. 1989 से यहां भाजपा एक भी चुनाव नहीं हारी है.
LIVE UPDATES: