देश

चुनाव के नतीजे PM नरेंद्र मोदी की नैतिक हार है : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे


नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. NDA को 280 से ज्यादा सीटें मिल गई हैं. जबकि INDIA अलायंस भी 220 का आंकड़ा पार कर गया है. नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, “आज जो देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं. ये जनता का रिजल्ट है. यह लड़ाई मोदी बनाम जनता है. हम विनम्रता से जनमत को मानते हैं. यह मैनडेट मोदी के खिलाफ है. कायदे से यह मोदी की नैतिक हार है.’

कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा, “यह मोदी की नैतिक हार है. जो हर जगह अपने नाम से वोट मांगते थे. हमने प्रतिकूल माहौल में चुनाव लड़ा. हमारे बैंक खाते सील कर दिए गए थे, नेताओं को जेल में डाला गया. शुरू से आखिर तक कांग्रेस पार्टी का कैंपेन सकारात्मक था. हमने महंगाई, रोज़गार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा.” खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कैंपेन किया, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा सफल रही. प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच झूठ फैलाया.” 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमने राहुल गांधी की दोनों यात्राओं और लोगों से मुलाकात को अपनी कैंपेन का आधार बताया. हमने इसी आधार पर अपना गारंटी कार्ड बनाया. हमें लोगों को समझाने में सफलता मिली.”

BJP ने संवैधानिक संस्थाओं पर किया कब्जा
खरगे ने कहा, “BJP ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश की. फिर लोगों को धमकाया, नहीं माने तो जेल में डाला और पार्टी भी तोड़ ली. लोगों को पता चल गया था कि अगर मोदी को बहुमत मिला, तो उसका दुरुपयोग होगा. मुझे खुशी है कि BJP अब इस षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाएगी.” 

यह भी पढ़ें :-  वाई एस शर्मिला गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में हो सकती हैं शामिल

संविधान की सुरक्षा के लिए लड़ाई जारी रहेगी
अंत में खरगे ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी समेत देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं, INDIA गठबंधन के सभी साथियों और समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. खरगे ने कहा, “अभी हमारी लड़ाई अंजाम तक नहीं पहुंची है, अभी हमें लोगों के लिए, संविधान की सुरक्षा और विपक्ष के मुद्दों के लिए लड़ते रहना होगा.”
 

हम संविधान बचाने के लिए एकसाथ लड़े- राहुल गांधी
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “चुनाव में INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी एक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ी. हम संस्थाओं के खिलाफ लड़े. सभी संस्थाएं हमारे खिलाफ थीं.” उन्होंने कहा, “हम यह चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ें, क्योंकि उन सब पर मोदी सरकार ने कब्ज़ा कर लिया था. यह लड़ाई संविधान बचाने की थी.”

राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब इन्होंने बैंक अकाउंट सीज किए, पार्टियां तोड़ीं, तब मेरे माइंड में था कि हिंदुस्तान की जनता एकजुट होकर लड़ जाएगी. संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम हमने लिया है.”

लोगों से बात करके तय करूंगा छोड़नी है कौन सी सीट- राहुल गांधी
राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली से जीत गए हैं. राहुल गांधी से छा गया कि वायनाड और रायबरेली सीट में से कौन सी सीट छोड़ेंगे?  इस पर राहुल गांधी ने कहा, “अभी कुछ तय नहीं किया है. दोनों सीटों की जनता का आभार है. मैं कौन सी सीट छोड़ूगा इस पर बातचीत करूंगा, लोगों से राय लूंगा और फिर फैसला करूंगा.”

यह भी पढ़ें :-  "असंवैधानिक" : प्राइवेट सेक्टर में 75% हरियाणावासियों को नौकरी वाले कानून को HC ने किया खारिज

नीतीशे कुमार हैं… बिहार में ‘कमजोर कड़ी’ साबित हो रही ट्रंप कार्ड, टारगेट पर लगे JDU के तीर

नीतीश, चिराग, चंद्रबाबू नायडू और जयंत चौधरी ने कैसे बचाई NDA की लाज, आंकड़ों से समझिए


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button