दुनिया

एलन मस्क अब नहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स, इस दिग्गज ने हासिल की टॉप रैंकिंग

एलन मस्क को पछाड़कर जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स.

नई दिल्ली:

दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है. इस लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ा झटका लगा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक्स और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे. पिछले 9 महीनों में पहली बार है, जब मस्क से यह खिताब छिन गया है. एलन मस्क का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा अब किसी और बिजनेसमैन के पास चला गया है. सोमवार को टेस्ला इंक के शेयरों में 7.2% की गिरावट के बाद एलन मस्क ने सबसे अमीर शख्स की पोजिशन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में खो दी.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स देने के लिए SBI ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी 30 जून तक की डेडलाइन

एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं

एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन का खिताब जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने छीन लिया है. एलन मस्क की कुल संपत्ति 197.7 बिलियन है, जबकि बेजोस की कुल संपत्ति 200.3 अरब डॉलर है. 2021 के बाद से यह पहली बार है जब Amazon.com Inc. के फाउंडर बेजोस ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. 

जेफ बजोस ने एलन मस्क को पछाड़ा

52 साल के एलन मस्क और 60 साल के जेफ बेजोस के बीच संपत्ति का अंतर एक समय में 142 बिलियन डॉलर तक था, जो कि Amazon और टेस्ला के शेयरों के बीच बढ़ते अंदर की वजह से यह भी कम हो गया है. दोनों ही कंपनियों के शेयर टॉप 7 शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिकी इक्विटी बाजारों को भी इंन्फ्लूएंस किया है. Amazon के शेयर 2022 के आखिर तक दोगुने से ज्यादा हो गए हैं और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के करीब हैं. टेस्ला अपने 2021 के पीक से करीब 50% डाउन है. 

यह भी पढ़ें :-  ताइवान को घेरने को तैयार ड्रैगन, नाकेबंदी के लिए चीन की मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू

टेस्ला के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखी गई. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शंघाई में उसके कारखाने से शिपमेंट एक साल से ज्यादा  समय में सबसे निचले स्तर पर आ गया. इस बीच, Amazon कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ऑनलाइन बिक्री में अव्वल रहा है. 

55 बिलियन डॉलर का सैलरी पैकेज

डेलावेयर जज के टेस्ला में  55 बिलियन डॉलर के वेतन पैकेज को रद्द करने के बाद एलन मस्क की संपत्ति में और गिरावट आ सकती है.इस फैसले में उस इनवेस्टर का पक्ष लिया गया, जिसने मस्क की  इतिहास में सबसे बड़ी मुआवज़ा योजना को चुनौती दी थी. रद्द की गई योजना में शामिल किए गए विकल्प टेस्ला और स्पेसएक्स में उनकी हिस्सेदारी के साथ-साथ मस्क की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक हैं.  ब्लूमबर्ग इंडेक्स हमेशा ही उनकी संपत्ति की गणना में उन्हें शामिल करता रहता है. 

amazon ऑनलाइन रिटेलर में सबसे बड़ा शेयर होल्डर

जेफ बेजोस की संपत्ति का बड़ा हिस्सा Amazon में उनकी 9% हिस्सेदारी की वजह से है. पिछले महीने करीब 8.5 बिलियन डॉलर के 50 मिलियन शेयर अनलोडिंग के बाद भी, amazon ऑनलाइन रिटेलर में सबसे बड़ा शेयर होल्डर है.  जेफ बेजोस के लिए संपत्ति की धन रैंकिंग में शीर्ष पर जगह बनाना कोई नई बात नहीं है. वह 2017 में भी माइक्रोसॉफ्ट इंक के को-फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.  लेकिन टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल ने बेजोस को 2021 में ज्यादातर समय मस्क के बराबर लाकर खड़ा कर दिया था. तब वह मस्क से काफी पीछे रह गए और फिर से नंबर-1 की पोजिशन हासिल नहीं कर सके थे.

यह भी पढ़ें :-  यूजर ने किया सवाल तो दी गाली फिर मांगी माफी, चर्चा में आया एलन मस्क का Grok AI, समझिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें-आदित्य एल1 के प्रक्षेपण के दिन कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला : इसरो प्रमुख सोमनाथ

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button