फिलहाल भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, टेस्ला के कामकाज के बोझ की वजह से बदला दौरे का समय
दिल्ली:
टेस्ला और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के भारत दौरे का सभी को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मस्क के दौरे में देरी हो रही है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि कामकाज की वजह से उनकी भारत यात्रा में देरी हो रही है. लेकिन वह इस साल के आखिर तक यहां आने के लिए वह बहुत ही उत्सुक हैं. इससे पहले खबर थी कि मस्क अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. टेस्ला इंक ने हाल ही में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की है. छंटनी के इस दौर के बाद उनका भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा था. देश में लोकसभा चुनाव के बीच चल रही रैलियों की वजह से पीएम मोदी भी काफी व्यस्त हैं. मस्क की पीएम मोदी के साथ बैठक अगले हफ्ते की शुरुआत में होनी थी. भारत में स्टारलिंक को परमिशन देना एलन मस्क के लिए किसी प्राइस से कम नहीं है. चीन के प्रतिरोध को देखते हुए भारत अमेरिकी कंपनी के लिए बड़ा बाजार बनकर उभरेगा.