एल्विश यादव केस: पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म, भेजा गया जेल
नोएडा :
यूट्यूबर एल्विश यादव मामले में 5 आरोपियों की 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी हो गई है और सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि, इस दौरान नोएडा पुलिस एल्विश यादव और गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव का आमना-सामना नहीं करवा पाई. कस्टडी रिमांड के दौरान आरोपी राहुल यादव को गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली के फार्म हाउस पर लेकर गई, जहां पार्टी ऑर्गनाइज की जाती थी और राहुल यादव प्रोग्राम करने गया था.
यह भी पढ़ें
एल्विश यादव को 2 बार पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था, एक बार वो पूछताछ में शामिल हुए, लेकिन दूसरे नोटिस के जवाब में उन्होंने नोएडा पुलिस को अपनी मेडिकल रिपोर्ट भेजी और उसका हवाला देते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुआ. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एल्विश काफी संभल कर पुलिस के सवालों के जवाब दे रहा था.
एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने बीते मंगलवार देर रात करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी. यादव, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत पिछले सप्ताह यहां दर्ज की गई एफआईआर में नामित लोगों में से एक हैं. एल्विश यादव मामले पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
पांचों लोगों को तीन नवंबर को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था. उनके कब्जे से 20 मिलीलीटर सांप का संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था.
सांप के जहर के नमूनों की जांच रिपोर्ट इस सप्ताह आएगी
एल्विश यादव से जुड़े सांप के जहर के मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा से जब्त किए गए जहर के नमूने परीक्षण के लिए जयपुर की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को प्राप्त हो गए. जयपुर में फोरेंसिक प्रयोगशाला (एफएसएल) के निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि नमूने गुरुवार को प्राप्त हुए थे. उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट सात दिन बाद आएगी. यादव पर नोएडा पुलिस ने एक पार्टी में सांप के जहर की कथित आपूर्ति के सिलसिले में मामला दर्ज किया था.