देश

पीछे-पीछे हाथी, आगे-आगे वनकर्मी! जंगली हाथी से अपनी जान बचा भागते दिखे कर्मचारी


नई दिल्ली:

कहा जाता है कि जब जान पर आती है तो आदमी अपनी जी जान लगा देता है और अगर वह काम करने से उसकी जान बच सकती है तो वह उसमें अपना पूरा जोर लगा देता है, ठीक ऐसा ही हुआ कर्नाटक के हासन में जहां जंगली हाथी से अपनी जान बचाने के लिए  वन विभाग के अधिकारियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया और दौड़ कर अपनी जान बचाई. 

कर्मचारियों को देख गजराज का पारा हाई 
कर्नाटक के हासन, बेलूर तालुका गांव में एक जंगली हाथी रास्ता भटक कर गांव के खेतों तक पहुंच गया. जिसकी खबर मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी हाथी को वापस जंगल भेजने के लिए गए थे और किसी तरीके से उसे जंगल भेजने की कोशिश करने लगे थे. जिस वजह से गजराज का पारा हाई हो गया और उसने कर्मचारियों को ही उल्टे पैर दौड़ा दिया, हालांकि किसी भी कर्मचारी को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची. 

पीछे-पीछे हाथी, आगे-आगे वनकर्मी!
वीडियो में देखा जा सकता है कि वनविभाग के अधिकारियों से हाथी इस प्रकार गुस्सा हुआ कि उसने दोनों कर्मी प्रशांत और सुनील को अपनी जी-जान लगाकर भागने पर मजबूर कर दिया और फिर पीछे-पीछे हाथी भागते दिखा और उसके आगे अपनी जान बचाने के लिए दोनों अधिकारी. 

यह भी पढ़ें :-  चिड़ियाघर में अफ्रीकी हाथी 'शंकर' को किया गया जंजीर मुक्त; बाड़े में खूब चहलकदमी की, देखें - VIDEO

वीडियो देख लोगों ने की कैमरामैन की तारीफ
गजराज के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने जहां जंगली हाथी से दोनों कर्माचरियों के सुरक्षित बचने पर खुशी जताई वहीं दूसरी ओर लोगों ने कैमरामैन की भी खूब तारीफ की और साथ ही कहा कि कैमरामैन हमेशा सुरक्षित रहता है 

बिहार में भी हाथियों का झुंड 
एक तरफ जहां कर्नाटक से हाथी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह वन विभाग के अधिकारियों को दौड़ाते हुए नजर आया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के किशनगंज से भी मिलता जुलता मामला सामने आया है. जिसमें 7 हाथियों का झुंड खेतों में घुस गया और मक्कों और गन्नों के खेतों में घुस किसानों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button