देश

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़


कुलगाम:

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. कुलगाम के देवसर इलाके में ये मुठभेड़ चल रही है, जहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. आतंकियों की ओर से फायरिंग किये जाने के बाद, सुरक्षाबलों को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. खबर के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आदिगाम गांव में घेरा है.    

जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल के बीच कुलगाम के आदिगाम, देवसर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी. बताया, ‘कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.’

Latest and Breaking News on NDTV

जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. सुरक्षा बल जैसे ही संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, इनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं. 15 सितंबर को कठुआ जिले के बानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराने की मांग की

पहले आतंकी गतिविधियां पुंछ और राजौरी जिलों तक ही सीमित थी. लेकिन, अब ये जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं. चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ में भी आतंकी सक्रिय हैं. आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं और ग्रेनेड, कवच-भेदी गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. कश्मीर में लगातार चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकवादियों को पहाड़ों की ओर धकेल दिया है, जहां वह छिप जाते हैं और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए सही समय का इंतजार करते हैं.

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्‍तान ने फिर अलापा कश्‍मीर राग, UNGA के मंच से भारत पर लगाया सीमित युद्ध की तैयारी करने का आरोप


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button