बेंगलुरू से लापता इंजीनियर 12 दिन बाद नोएडा में मूवी देखता मिला, पत्नी बता रही थी पुलिस को नाकाम

बेंगलुरु:
बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने एक लापता आईटी इंजीनियर (IT Engineer) को ढूंढ निकाला है. विपिन गुप्ता बेंगलुरु से दूर नोएडा के एक मॉल में पुलिस को फिल्म देखता मिला. पुलिस ने विपिन गुप्ता को जिस वक्त हिरासत में लिया, उस वक्त वो काफी बदला हुआ दिख रहा था. जैसे वो अपनी पहचान को छुपाना चाहता हो. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उसने ऐसा क्यों किया. वहीं विपिन गुप्ता की पत्नी श्रीपर्णा दत्ता ने बेंगलुरु पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चला रखा है, जिसके जरिए श्रीपर्णा दत्ता पुलिसकर्मियों के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.
बेंगलुरु के नॉर्थ-ईस्ट पुलिस डिवीजन के डीसीपी सजीत वीजे ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “#missingvipingupta को नोएडा के पास एक मॉल में खोज लिया गया है और वह सुरक्षित है. उसने अपना हुलिया बदल लिया है. जांच जारी है.”
#missingvipingupta has been traced and secured in a mall near Noida.He has changed his appearance.
Investigation is going on.Always committed and compassionate 👍#bengalurucitypolice. pic.twitter.com/51JauoWBXS
— DCP North East (@DCPNEBCP) August 16, 2024
विपिन 4 अगस्त को लापता हुआ था, लेकिन एफआईआर 6 अगस्त को दर्ज की गई थी. पुलिस कमिशन बी दयानंद का कहना है कि इस मामले में “जांच जारी है.”
श्रीपर्णा ने पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल
विपिन गुप्ता की पत्नी श्रीपर्णा दत्ता ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने डीसीपी से लेकर जूनियर पुलिस अधिकारियों के काम करने के तौर तरीकों पर वीडियो बनाए और उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रही हैं.
श्रीपर्णा दत्ता के मुताबिक, जब वह सो रही थी तब विपिन गुप्ता अपनी बाइक लेकर घर से निकले थे. कुछ ही घंटे में उनके एटीएम से 1.80 लाख रुपये निकाले गए. ऐसे में उन्होंने अपने पति को जान का खतरा बताते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई. श्रीपर्णा दत्ता ने अपनी बेटियों का भी हवाला दिया.
पारिवारिक कलह की वजह से छोड़ा घर!
इस मामले में पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया. हालांकि थोड़ा वक्त लगा लेकिन आखिरकार पुलिस ने विपिन गुप्ता को नोएडा में ढूंढ निकाला. अब सवाल ये है कि क्या पारिवारिक कलह की वजह से विपिन ने अपना घर छोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वो इस बारे में बता पाएंगे.