दुनिया

टीम ट्रंप में मस्क, जकरबर्ग, बेजोस का तो सबको पता है, ओरेकल के CEO लैरी एलिसन पर क्यों चौंक रही दुनिया


वॉशिंगटन:

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता संभालते ही ये भी साफ हो गया कि उनकी टीम में कौन-कौन है. यहां हम सिर्फ उनकी प्रशासनिक टीम की बात नहीं कर रहे. बात हो रही है कि कौन से दिग्गज ट्रंप (Donald Trump) के साथ हैं. एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग से लेकर जेफ बोजोस तक तमाम अरबपति उनके शपथ ग्रहण समारोह में एक मंच पर मौजूद रहे. इन दिग्गजों ने चुनाव में भी ट्रंप का साथ दिया था. इससे पूरी दुनिया को ये तो पता चल गया कि इन सभी का झुकाव ट्रंप की तरफ है. लेकिन ऐसा एक और नाम अब सामने आया है, जिसके टीम ट्रंप में होने पर पूरी दुनिया चौंक रही है. ये नाम है ओरेकल के बॉस लैरी एलिसन (Oracle boss Larry Ellison) का. हालांकि ये नाम ट्रंप के लिए नया नहीं है.

गोली से बचाने वाले ‘कमांडो’ के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया

कौन हैं लैरी एलिसन? क्यों चर्चा में हैं

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही लैरी एलिसन दो अहम मुद्दों के लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये मुद्दे हैं- टिकटॉक की किस्मत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर. एलिसन कोई नया नाम नहीं हैं. साल 1990 के दशक में उनकी प्रसिद्धि चरम पर थी. उनका टेनिस लव किसी से छिपा नहीं था. वहीं बिल गेट्स के साथ सार्वजनिक विवादों को लेकर वह खूब चर्चा में रहे. उनका प्रभाव अभी भी बना हुआ है. 

ट्रंप से लैरी एलिसन का क्या है कनेक्शन 

साल 2016 में जब ज्यादातर टेक लीडर्स ने ट्रंप से दूरी बना ली थी तो इसके बिल्कुल उलट एलिसन ने उन्हें शुरुआती समर्थन दिया. आज उनका नाम 230 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार है.नेटवर्थ के मामले में वह सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं, लेकिन मार्क जुकरबर्ग से आगे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव : ट्रंप की जीत के लिए भारत में स्वामी वेदमुतिनंद सरस्वती ने किया हवन

बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका को AI किंग बनाने का संकल्प ले लिया है. इसके लिए वह 500 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहे है. इसके लिए उन्होंने ओपनएआई, जापान की टेलिकॉम और इंटरनेट कंपनी सॉफ्टबैंक के साथ एलिसन  की कंपनी ओरेकल को भी चुना है. जब इस प्रोजेक्ट में निवेश का ऐलान किया जा रहा था उस समय एलिसन भी ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मौजूद थे. लंबे समय से अपने सहयोगी रहे एलिसन की ट्रंप ने जमकर तारीफ भी की. उनका परिचय देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह हर चीज के सीईओ हैं और अद्भुत इंसान भी हैं. 

TikTok में क्या है लैरी एलिसन की भूमिका 

वहीं बैठक के बाद एलिसन ने कहा,”हमने जो डेटा सेंटर बनाया है, वह अब तक का सबसे बड़ा कंप्यूटर है.  हम जो डेटा सेंटर बना रहे हैं, वह उससे भी बड़ा होगा.  बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल से ही एलिसन के उनके साथ अच्छे संबंध रहे हैं. उन्होंने  TikTok को चीन के स्वामित्व से अलग करने के लिए हुई बातचीत में भी अहम  भूमिका निभाई थी. 

ओरेकल अमेरिका में डेटा स्टोरेज का एक विश्वसनीय प्रोवाइडर बन गया और आज भी उस भूमिका में बना हुआ है. उनकी कंपनी ने अमेरिकी कानून को नजरअंदाज कर अमेरिका के यूजर्स के लिए TikTok को उपलब्ध रखने में अहम भूमिका निभाई है. इसके लिए एलिसन की कंपनी पर प्रति यूजर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है.
 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button