पूंछ मछली की, सिर और धड़ एलियन जैसा… समुद्र किनारे ये रहस्यमई जीव देख हर कोई हैरान

यूके का एक कपल इंग्लैंड के एक समुद्र तट पर टहलते समय एक रहस्यमयी “कंकाल जैसी” आकृति देखकर हैरान रह गया. न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, पाउला और डेव रेगन ने कंकाल जैसी दिखने वाली इस आकृति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि 10 मार्च को वे मार्गेट, केंट में समुद्र के किनारे टहल रहे थे, तभी उन्होंने जलपरी जैसी कंकाल वाली आकृति देखी.
कपल की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में रहस्यमयी जीव का कुछ हिस्सा रेत में दबा और समुद्री शैवाल से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. यह नक्काशीदार लकड़ी का जीव जैसा लग रहा है, जिसकी पूंछ मछली की है. लेकिन सिर और धड़ एलियन जैसा है.
🤪Creepy skeleton-like figure with fins shocks beachgoers: ‘I just knew no one would believe us’
Call it a UFO: an unidentified floating object.
Beachcombers were baffled over a creepy, “skeleton-like” figure with fins that washed ashore in the UK, as seen in viral photos… pic.twitter.com/p0nIDDiDyQ
— Melissa Hallman (@dotconnectinga) March 21, 2025
कंकाल जैसी अजीबोगरीब पूंछ वाली आकृति
पाउला रेगन ने पोस्ट में लिखा, मैं आपको यह नहीं बता सकती कि यह क्या था. यह सबसे अजीब चीज थी. पहले तो मुझे लगा कि यह बहकर आई कोई लकड़ी या शायद मरी हुई सील है, क्योंकि मैंने अजीबोगरीब पूंछ के पंखों वाली चीज देखी. सिर कंकाल जैसा लग रहा था, लेकिन पीछे का हिस्सा मछली की पूंछ जैसी नरम और चिपचिपी थी. यह सड़ी हुई नहीं बल्कि बहुत अजीब थी.”
एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर रहस्यमयी आकृति की तस्वीरें पोस्ट की हैं. रेगन ने कथित तौर पर कहा कि रहस्यमयी दिखने वाली इस चीज़ के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन कोई भी यह पता नहीं लगा सका कि यह क्या है.
कंकाल जैसी आकृति देख हर कोई हैरान
रेगन ने कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि यह किसी नाव से गिर गई होगी. तो कुछ को लग रहा था कि ये नक्काशीदार जलपरी किसी जहाज़ की मूर्ति हो सकती है. लेकिन हम ये जानते थे कि अगर हमने इसकी फोटो नहीं ली तो कोई भी हमारी बात पर यकीन नहीं करेगा.
समुद्र से पहले भी मिले अजीबोगरीब जीव
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी अजीब दिखने वाली चीज ने लोगों को हैरान किया है. पिछले महीने, एक रूसी मछुआरे ने समुद्र की गहराई से एक अजीब से दिखने वाले जीव को पकड़ा था. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें देखकर लोग हैरान रह गए. रोमन फेडोर्ट्सोव को खाड़ी में मछली पकड़ते समय अजीबोगरीब, भूरे रंग का, बल्बनुमा दिखने वाला जानवर मिला. मछुवारे ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसे एक स्मूथ लम्पसकर बताया, जो एक तरह की समुद्री रे-फिनेड मछली है. यह गहरे पानी में रहती है और एक फुट से ज्यादा लंबी हो सकती है.
अमेरिकी मछुआरे ने पकड़ा अजीब मुंह वाला समुद्री जीव
इसी तरह से पिछले साल जून में एक अमेरिकी मछुआरे ने अजीब मुंह वाले एक समुद्री जीव को पकड़ा था. एरिक ओसिंकी नाम का मछुआरा न्यूयॉर्क में हडसन वैली में मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान उसको ये अजीब जीव मिला. उसने कैट्सकिल आउटडोर फेसबुक ग्रुप पर ईल जैसे जानवर की तस्वीरें शेयर की थीं. साझा कीं, जिसमें उसके दांतों की लाइनें दिखाई दे रही थीं.
यह परजीवी जीव एक समुद्री लैम्प्रे था, जो कि अपने सक्शन डिस्क मुंह और पैने दांतों से मछलियों को खाता है. अगर ये बार बार अपने शिकार को जकड़ ले तो उसकी स्किन में छेद कर उसके शरीर के तरल पदार्थ को निकाल लेता है.