देश

सबकुछ जल गया लेकिन मां गंगा पर कम नहीं हुआ विश्‍वास, जानिए महाकुंभ में लगी आग पर क्‍या बोले चश्‍मदीद


प्रयागराज :

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए. हालांकि गनीमत रही कि आग में कोई भी व्‍यक्ति हताहत नहीं हुआ है. महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में रविवार को एक शिविर के पुआल में लगी आग गैस सिलेंडर फटने की वजह से तेजी से फैली और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए. हालांकि अग्मिशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. यहां कल्‍पवास कर रहे लोगों ने The Hindkeshariको बताया कि आग की चपेट में आने से उनका पूरा सामान जल गया. बावजूद इसके उनका विश्‍वास अटूट है. उन्‍होंने कहा कि सबकुछ जल गया है, लेकिन हमें मां गंगा पर पूरा विश्‍वास है और हम कल्‍पवास पूरा करेंगे. 

बिहार के सीतामढ़ी से महाकुंभ में पहुंचे राजेंद्र झा ने बताया कि आग में उनका टेंट भी जलकर खाक हो गया. उन्‍होंने बताया कि एक टेट से आग शुरू होने के बाद 10-15 मिनट में ही इसने अन्‍य टेंटों को को भी अपनी चपेट में ले लिया. उन्‍होंने कहा कि हम किसी तरह से जान बचाकर के निकले. इसी दौरान प्रशासन पहुंच गया और हमें भगा दिया गया. यहां से हम अपना एक भी सामान नहीं निकाल सके. 

सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

एक अन्‍य चश्‍मदीद ने बताया कि पहले एक छोटा सिलेंडर फटा. इसके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे और इस दौरान आग और भीषण हो गई. हालांकि उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार की व्‍यवस्‍था बहुत ही अच्‍छी थी. आग लगने के बाद सात-आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई. जिसके बाद आग को नियंत्रण में लाया गया. 

यह भी पढ़ें :-  बुलडोजर 'जस्टिस' के बाद अब UP गैंगस्टर्स एक्ट की वैधता की जांच करेगा SC, सरकार से मांगा जवाब

‘सिर्फ पहने हुए कपड़े ही बचे हैं’ 

वहीं एक महिला पूनम पांडे ने बताया कि जो एक जोड़ी कपड़े वो पहने हैं, वही बचा है. उन्‍होंने कहा कि सब कुछ जल गया है. एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि वहीं एक शख्‍स ने कहा कि कल्‍पवासी सब बच गए हैं. बस यही सुरक्षित हैं. उन्‍होंने कहा कि जिनके टैंट जले हैं, उन्‍हें सामान दिया जाए और प्रशासन आर्थिक मदद करे. 

‘दो लाख रुपये जल गए’ 

कानपुर से कल्‍पवास के लिए पहुंचे नरेश द्ववेदी ने कहा कि हम 10 जनवरी को आए थे और तब से यहीं पर थे. उन्‍होंने कहा कि हमारे दो लाख रुपये जल गए. हम सब लोग कपड़े में यह रुपये रख गए थे और भागवत सुनने के लिए चले गए थे. चार-पांच अटैची, गैस सिलेंडर, चूल्‍हा, सारा राशन, बर्तन सबकुछ जल गया, बचा कुछ नहीं. उनके साथ आईं कुछ महिलाओं ने कहा कि हम यहां से नहीं जाएंगे और कल्‍पवास पूरा करेंगे. गंगा मैया पर हमें विश्‍वास है.  

बाल-बाल बचीं महिलाएं  

यहां पर आग लगने के बाद कुछ सिलेंडरों में विस्‍फोट हुआ. एक सिलेंडर के कई टुकड़े हो गए. एक शख्‍स ने बताया कि विस्‍फोट के दौरान सिलेंडर के टुकड़े अलग-अलग स्‍थानों पर गिरे हैं. एक जगह पर कुछ महिलाएं सिलेंडर के टुकड़े गिरने के दौरान बाल-बाच बच गईं. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button