Exclusive : क्या उद्धव ठाकरे को फिर साथ लाना चाहती है BJP? देवेंद्र फडणवीस ने क्या दिया जवाब

मुंबई:
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले भाजपा क्या उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक बार फिर वापस लाना चाहती है? महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने The Hindkeshariके एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में इस सवाल का जवाब दिया है. फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को गठबंधन में लाने की चर्चाओं के बीच कहा कि हमारी तरफ से कोई वजह या गुंजाइश नहीं है. साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को सीएए का विरोध करने को लेकर भी कटघरे में खड़ा किया.
यह भी पढ़ें
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के पार्टनर ढूंढने के सवाल पर बेहद साफ शब्दों में कहा कि उद्धव ठाकरे को लेकर कोई गुंजाइश नहीं है. वो अगर कोशिश कर रहे हैं तो मुझे पता नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई वजह या गुंजाइश नहीं है.
फडणवीस ने सीएए का विरोध करने को लेकर उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह मोदी विरोधी वाली भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मुझे इस बात का दुख है कि उद्धव ठाकरे सूडो सेक्युलर अपीजमेंट की राजनीति में पहुंच गए हैं. उन्होंने सीएए का विरोध किया है. मैं तो समझ नहीं पा रहा हूं कि सच में ये बाल ठाकरे के बेटे हैं जो सीएए का विरोध करते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि खेमे बंट गए हैं.”
राज ठाकरे को गठबंधन में लाने की चर्चाओं पर फडणवीस ने कहा कि हमारी उनके साथ कोई बातचीत नहीं चल रही है.