Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

EXCLUSIVE: केजरीवाल दे रहे हैं जनता को धोखा…. दिल्ली चुनाव से पहले The Hindkeshariसे बोले राज्य बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगे हैं. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन दोबारा से तलाशती नजर आ रही है. तमाम पार्टियां अपनी योजनाओं के साथ जनता के सामने जा रही हैं. बीजेपी भी अपनी विकास की नीतियों के साथ दिल्ली में भी सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. The Hindkeshariने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से चुनाव में तैयारियों से लेकर अगर सत्ता में लौटे तो जनता के लिए कुछ करेंगे, पर खास बातचीत की. आइये इस बातचीत का कुछ अंश आपसे साझा करते हैं…

सवाल – आपने जो वादों का पिटारा अपने घोषणा पत्र में खोला है उसके लिए पैसा कहां से आएगा ?
जवाब – केंद्र सरकार ने देशभर में कई स्कीमों के लिए पैसा दिया है. इसपर उन्होंने केजरीवाल से सवाल उठाते हुए पूछा कि वो बता दें कि केंद्र सरकार ने कब पैसा नहीं दिया है. मीठापुर प्रोजेक्ट, प्रगति मैदान टनल, रैपिड रेल में दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से का पैसा नहीं दिया है. इन सभी योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने पैसा दिया है. 

सवाल – आप ये कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जनता का धोखा दे रहे हैं ? 
जवाब – अरविंद केजरीवाल धोखा दे रहे हैं, आयुष्मान योजना इसलिए लागू नहीं कर रहे हैं ताकि मोदी को क्रेडिट ना मिल जाए. 

सवाल – अरविंद केजरीवाल ने तमाम काम किया उन्होंने फ्लाईओवर बनवाए, नए स्कूल कॉलेज खोले, उन्होंने हेल्थ की स्कीम लागू की लेकिन आप उनकी नाकामियां ही गिनाते ?
जवाब – मैं आपके माध्यम से अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं वो राजनीति छोड़ दें या फिर मैं छोड़ दूंगा. मोहल्ला क्लीनिक की बात करते हैं. मोहल्ला क्लीनिकों में छह-छह महीने से दवाइयां नहीं है. फ़र्ज़ी टेस्ट का घोटाला किया गया है. इसकी CBI जांच कर रही है. वो सारा पैसा अपनी जेब में डाल लेते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  नए साल पर भी ठंड से ठिठुरेगा उत्तर भारत, शीतलहर की चपेट में दिल्ली; जानें मौसम का कहां क्या हाल

सवाल – आपका कहना है कि भ्रष्टाचार व लूट हुई लेकिन कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी?
जवाब – इस देश में हत्या और बलात्कार के आरोपियों को भी जमानत मिलती है. कानून का एक प्रॉसेस है, जब तक जांच पूरी नहीं होती, सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वे आरोपी हैं और ये मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल सभी जमानत पर छूटे हुए लोग हैं और आरोपी अभी भी हैं. 

सवाल – विकास के मुद्दे पीछे क्यों छूट जाते हैं? 
जवाब – जब चुनाव होते हैं अरविंद केजरीवाल तब मंदिर में जाते हैं. वह सालभर नहीं जाते हैं. शाहीनबाग के पीछे कौन था. दंगे करवाने में उनके पार्षद ताहिर का हाथ था. अरविंद केजरीवाल ने जानबूझ कर भय का माहौल बनाया था ताकि एक वर्ग विशेष समुदाय विशेष उनको वोट करें और जब ये बात पक्की हो जाती है तो फिर वो कुछ हिंदुओं की बात कर देते हैं. रामायण के बारे में, राम चरित मानस के बारे में अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कहा है वो जानबूझकर हिन्दू और सनातन का मज़ाक बनाने जैसा है. अरविंद केजरीवाल की हिम्मत है तो पुरानी या किसी दूसरे धार्मिक ग्रंथ के बारे में बोल कर दिखाएं. 

सवाल – पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में घूम रही हैं पंजाबियों को खतरा बताया जा रहा है? 
जवाब – अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा की बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. अगर नई दिल्ली विधानसभा में पंजाब सरकार के पाले हुए गुंडे बस्ती क्लस्टर में जाकर लोगों को धमकाते हैं, शराब बांटते हैं, पैसे देते हैं तो ऐसे में चुनाव आयोग को आगे आना चाहिए. अब प्रवेश वर्मा जो बात कह रहे हैं वो बात सही है. उस पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.

सवाल – कालकाजी से आप उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी ने यही बात रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बोली है. उन्होंने कहा है कि रमेश बिधूड़ी, महिला कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं कि BJP में शामिल हो जाओ नहीं तो जेल भिजवा देंगे. 
जवाब – एक भी ऑडियो या रमेश बिधूड़ी का आपने इस तरह का एक भी वीडियो देखा है? अगर कोई भी ऐसी बात होगी तो सबसे पहले उनपर कार्रवाई की जाएगी.  आतिशी अपने इलाके में कभी गई नहीं और उन्होंने कोई काम नहीं किया है और अब वो रमेश बिधूड़ी को निशाना बना रही हैं. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन होगा लागू, 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर स्कूल रहेंगे बंद

सवाल – प्रवेश वर्मा अपनी सीट छोड़ कर क्यों नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं ? 
जवाब – बीजेपी अगर किसी रणनीति के तहत काम करती है और अपने प्रतिद्वंदी को एक जगह बांधने का काम करती है तो इसमें क्या बुराई है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली के अलावा किसी सीट की बात नहीं करते हैं और वोटों की बात करते हैं तो पंजाबी की बात करते हैं. वो दिल्ली के किसी दूसरे विषय के बारे में बात नहीं करते हैं. 

सवाल – BJP ने लोकसभा में कहा कि 400 पार जा रहे हैं और फिर उस दावे की हवा निकल गई इस बार आपका कहना है कि दिल्ली में 70 सीटों पर कमल खिलाएंगे और अरविंद केजरीवाल मौन हैं?
जवाब – अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं बता रहे हैं कि इस बार कितनी सीटें जीतेंगे. मैं ये बात कहता हूं कि अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी सच होती है. उन्होंने कहा था कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और वो ख़ुद जेल जाएंगे और वो जेल चले गए. जहां तक बात है अरविंद केजरीवाल की इस पर चुप्पी की तो वो क्यों नहीं बताते की कितनी सीट जीतेंगे. हमेशा तो पर्ची लिख कर देते थे कि इतनी सीट जीतेंगे. 

सवाल – अरविंद केजरीवाल आप पर आरोप लगा रहे हैं कि आपने पूर्वांचलियों को टिकट कम दिए, पूर्वांचलियों का अपमान किया और पूर्वांचलियों को सम्मान नहीं दिया
जवाब -मैं कई ऐसी जातीयां बता सकता हूं, जिसको हमने टिकट दिया. अरविंद केजरीवाल ने उनको टिकट नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल को ज्यादा चिंता है तो किसी पूर्वाचलियां को वो मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं बना देते हैं. 

सवाल – बीजेपी में नए मुख्यमंत्री का चेहरा किसी को क्यों नहीं बनाया गया
जवाब – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा इन सब में हमने मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं दिया था. भारतीय जनता पार्टी अपनी पद्धति अपनी रणनीति के साथ चुनाव लड़ती है. कौन मुख्यमंत्री होगा. कौन मुख्यमंत्री नहीं होगा ये चुनाव के बाद नेतृत्व तय करता है. 

यह भी पढ़ें :-  "हम पर डाला जा रहा INDIA गठबंधन से बाहर निकलने का दबाव": बीजेपी पर AAP का आरोप

सवाल –  पिछले कई चुनावों से अरविंद केजरीवाल का चेहरा BJP पर भारी पड़ता रहा है 
जवाब – अरविंद केजरीवाल तो मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकते. सुप्रीम कोर्ट ने डिसिजन दिया हुआ है कि शराब घोटाले में आरोपी हैं ना तो मुख्यमंत्री के दफ्तर जा सकते हैं ना किसी फाइल पर साइन कर सकते हैं तो वो मुख्यमंत्री कैसे बन सकते हैं. 

सवाल – हाल ही में जहां चुनाव हुए हैं वहां देखने में आया है कि जिन राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा होता है वहां आम तौर जानता उस सरकार को चुनती है, महाराष्ट्र और उड़ीसा में यही हुआ है.
जवाब – दिल्ली सरकार के पास बसे नहीं हैं. पहले 7 हजार बसें होती थीं. अब कोस्टा बसे हैं, जहां तक ज़ीरो बिजली बिल की बात है तो झुग्गी-झोपड़ी में भी बिल आ रहा है. जहां तक पीने के पानी की बात है तो हर रोज़ पानी पीने के लिए लोग खरीद रहे हैं. दिल्ली सरकार का पानी पीने योग्य नहीं है. दिल्ली सरकार की रिपोर्ट है कि 20,700  लोग एडमिट हुए उसमें से कई लोगों की गंदा पानी पीने से मौत भी हो गई.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button