Exclusive : PM मोदी ने बताई कैबिनेट नोट की 'ग्लोबल स्टैंडर्ड' वाली बात

मोदी कैबिनेट में नई परंपरा…
नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने The Hindkeshariके एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि उनकी कैबिनेट में एक नई परंपरा शुरू हुई है, जिससे देश को ग्लोबल लेबल पर पहुंचने में मदद मिलेगी. The Hindkeshariको दिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकल से लेकर ग्लोबल तक, सभी मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी और बताया कि उनका काम करने का तरीका कैसे पिछली सरकारों से जुदा है. ये पूरा इंटरव्यू The Hindkeshariपर रविवार रात 8 बजे दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें
The Hindkeshariको दिये इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल मेरे कैबिनेट में एक बड़ी महत्वपूर्ण परंपरा चली है. पार्लियमेंट में कोई बिल आता है, तो उसके साथ ग्लोबल स्टैंडर्ड का एक नोट आता है. दुनिया में उस क्षेत्र में कौन-सा देश सबसे अच्छा कर रहा है… उसके नियम-कानून क्या हैं? हमें वो अचीव करना है, तो कैसे करना चाहिए? यानि अब हमारा हर कैबिनेट नोट ग्लोबल स्टैंडर्ड से मैच करते हुए लाना होता है. इसके कारण मेरी ब्यूरोक्रेसी की आदत हो गई है कि बातें करने से काम नहीं बनता कि दुनिया में बढ़िया है. दुनिया में क्या बढ़िया है बताओ और हम उससे कितनी दूरी हैं, वहां तक हमारा जाने का रास्ता क्या है?
#PMModiOnNDTV । मोदी कैबिनेट से जुड़ी क्या है एक नई परंपरा? बता रहे हैं खुद देश के प्रधानमंत्री
The Hindkeshariपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे दमदार और #MegaExclusive इंटरव्यू, एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ
⏰आज रात 8 बजे
📺 The Hindkeshariइंडिया
🔗 https://t.co/1LF53U21AI@sanjaypugalia |… pic.twitter.com/zA2pw72CpT
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) May 19, 2024
The Hindkeshariके एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू रविवार यानि आज रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसे आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia पर भी लाइव देख पाएंगे. हमारी वेबसाइट The Hindkeshariइंडिया पर आप पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें :- Exclusive : “हमारा पलड़ा बहुत भारी है…”, 2024 के चुनाव परिणाम पर The Hindkeshariसे बोले PM मोदी