देश

Exclusive: "PoK हमारा है और हमारा ही रहेगा": The Hindkeshariसे खास बातचीत में अमित शाह

कश्‍मीर पर सिर्फ भारत का अधिकार- अमित शाह

नई दिल्‍ली :

भारतीय जनता पार्टी का पीओके को लेकर शुरुआत से स्‍पष्‍ट मत रहा है.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई बार संसद में भी पीओके को लेकर हुंकार भर चुके हैं. अमित शाह ने फिर एक बार कहा कि PoK हमारा है. The Hindkeshariको दिये खास इंटरव्‍यू में अमित शाह ने कहा कि PoK हमारा है और हमारा ही रहेगा. हम इसे भारत में मिलाएंगे, आश्वस्त रहिए ऐसा होगा. गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले भी कई बार पीओके को लेकर मोदी सरकार के पक्ष को स्‍पष्‍ट कर चुके हैं. वह कहते रहे हैं कि पीओके की एक-एक इंच जमीन भारत की है और इसे कोई भी ताकत नहीं छीन सकती.

कश्‍मीर पर सिर्फ भारत का अधिकार

यह भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हर चुनाव में ऐसा होता है, कांग्रेस इस देश की जनता को डराना चाहती है. मैं देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि 130 करोड़ की आबादी वाला देश… इतना मजबूत देश एटम बम से डरकर क्‍या पाक अधिकृत कश्‍मीर से अपना अधिकार जाने देगा… ऐसा नहीं होगा. पीओके भारत का हिस्‍सा है और इसे कोई झुठला नहीं सकता है. इस पर अधिकार केवल और केवल भारत का है.” 

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल का ध्‍येय बार-बार झूठ बोलना

कांग्रेस पर आरक्षण के मुद्दे पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा, “आरक्षण को लेकर राहुल गांधी को कुछ पता नहीं है… उनका एक ही ध्येय हैं झूठ बोलना और बार-बार झूठ बोलना. इससे पहले भी मोदी सरकार दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार थी, तब हमने संविधान नहीं बदला. हमने अनुच्‍छेद-370, ट्रिपल तलाक़ और सीएए जैसे क़ानून बनाने में इस बहुमत का इस्तेमाल किया है. राहुल गांधी देश को विदेशी चश्मे से देखते हैं. धर्म को चुनावों में हम लेकर नहीं आए, कांग्रेस लेकर आयी है और धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है.”

यह भी पढ़ें :-  देश से डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं : 'जनता की अदालत' में बोले अरविंद केजरीवाल

देश की जनता को बरगला रहे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए दी गई 10 गारंटियों पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, “देखिए, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुल मिलाकर 22 लोकसभा सीटों पर लड़ रहे हैं, ना तो उनकी सरकार बननी है और न ही उनकी इतनी सीटें आनी हैं कि वह कुछ बदलाव कर सकें. वह सिर्फ देश की जनता को बरगला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल सिर्फ 22 लोकसभा सीटों पर लड़कर पूरे देश को बिजली-पानी मुफ़्त देने की बात कर रहे, उनकी जो 10 गारंटी हैं, वो भी अरविंद केजरीवाल की तरह झूठी हैं.” 

ये भी पढ़ें :-

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button